टाप बिजनेस अवार्ड शो में किया प्रतिभाओं को सम्मानित

शहर में टाप बिजनेस अवार्ड शो शका का आयोजन शनिवार को होटल शान एलिजे में किया जा गया

0 54

शहर में टाप बिजनेस अवार्ड शो शका का आयोजन शनिवार को होटल शान एलिजे में किया जा गया। जिसमें फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री ने शिरकत की। उन्होंने मां नर्मदा के प्रति आस्था व्यक्त की। साथ ही नर्मदे हर कहकर मां नर्मदा को प्रणाम किया। भाग्यश्री ने कहा कि संस्कारधानी के लोगों में संस्कारों की झलक नजर आती है। संस्कारधानी आकर बहुत ही अच्छा लगा।

आगे जब भी मौका मिलेगा, तो संस्कारधानी आकर मां नर्मदा के दर्शन करना चाहती हूं।

सुबह लाइव सेमीनार का आयोजन किया गया। त्वचा की विशेष जानकारी कोटा राजस्थान से डॉ नीता पारेख ने दी इसके अलावा आरती द्विवेदी, स्वाति टक सन्डे, प्रसून सिंह, प्रदीप्ति, माधुरी समन्त्र ने मेक अप के लाइव सेमिनार दिए मेकअप से संबंधित टिप्स दिए।
प्रतियोगिताओं में भाग लेने के बाद विजेताओं मेकअप, हेयर स्टाइल, मेहंदी के अलावा मिस एमपी, मिसेज एमपी, राजपूताना लुक के विजेताओं को अभिनेत्री भाग्यश्री ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में लेडीज ने रैंप पर फैशन का जलवा बिखेरा। आयोजन डा. आराधना सिंह चौहान ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में निधि राजपूत, प्रवेश मालवीय का

रैंप पर बिखेरा जलवा कार्यक्रम में योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.