सतत विकास के लिए इंजीनियरिंग विज्ञान में तकनीकी नवाचार

शोधकर्ताओं के लगभग 25 शोधपत्रों समावेश इस सम्मेलन में किया जा रहा

0 4

जबलपुर इंजीनियरिंग महाविद्यालय, जबलपुर के इलेट्रानिक्स एवं दूरसंचार इंजीनियरिंग विभाग में दो दिवसीय (5 एवं 6 दिसंबर 2024) राष्ट्रीय सम्मेलन “सतत विकास के लिए इंजीनियरिंग विज्ञान में तकनीकी नवाचार (टीआईईएसडी) -2024” विषय पर आयोजन शुभारंभ आदरणीय विधायक श्री ईश्वरदास रोहिणी जी के मुख्य आतिथ्य में 5 दिसंबर सुबह 11.00 बजे जश्न हॉल में किया जायेगा। राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्देश्य विभिन्न इंजीनियरिंग विषयों में सतत विकास के लिए तकनीकी नवाचारों में ज्ञान, विचार और सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने के लिए शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं और उ‌द्योग के पेशेवरों को एक साथ लाना है। इस सम्मेलन में डॉ. सी. पी. गुप्ता, प्रो. IIIT Roorkee, डॉ. संतोष विश्वकर्मा, प्रो. IIIT Indore, डॉ. सुरेश विश्वकर्मा, Senior Engineer, Vancouver CANADA, डॉ. तनुजा शेवडे Professor IIITDM, जबलपुर, डॉ. जी. सी. मन्ना, Ex CGM, BSNL India, प्रो. भारती दास, JNKVV, जबलपुर, इत्यादि शिक्षाविद, शोधकर्ताओं के लगभग 25 शोधपत्रों समावेश इस सम्मेलन में किया जा रहा है जिनके व्याख्यान एवं शोध वाचन से शिक्षक एवं छात्र लाभान्वित होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.