टेलीकॉम फैक्ट्री भूमि को नगर वन घोषित किया जाए अभिभावक उपभोक्ता संगठन

लगभग 15000 से 18000 वृक्ष लगे हुए हैं यह बीच सिटी में ऑक्सीजन जोन का कार्य कर रहा है

0 43

 

जबलपुर । कलेक्टर के माध्यम से केंद्रीय संचार मंत्री केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भारत सरकार तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सचिव को ज्ञापन भेजकर अभिभावक उपभोक्ता संगठन द्वारा टेलीकॉम फैक्ट्री की भूमियों को विक्रय नहीं किए जाने तथा भूमि का पर्यावरण अनुकूल उपयोग करने की मांग की है, मनीष शर्मा प्रदेश अध्यक्ष अभिभावक उपभोक्ता संगठन ने बताया कि रानीताल चौक से लगी हुई टेलीकॉम फैक्ट्री की भूमि है जिसमें लगभग 15000 से 18000 वृक्ष लगे हुए हैं यह बीच सिटी में ऑक्सीजन जोन का कार्य कर रहा है,इस फैक्ट्री की स्थापना 70 एकड़ भूमि पर लगभग 80 वर्ष पूर्व की गई थी उसी वक्त हजारों की संख्या में वृक्ष लगाए गए थे जो आज पूर्ण विकसित हो गए हैं परंतु भारत संचार निगम लिमिटेड द्वारा अपनी भूमियों को विक्रय करने का टेंडर लगातार जारी किए जा रहे हैं, यह तथ्य निर्विवाद है कि निजी हाथो में जाने के बाद इस भूमि का व्यावसायिक उपयोग किया जाएगा जिसमें उक्त हजारों वृक्षों का काटा जाना तय है यह शहर के पर्यावरण पर कठोर कुठाराघात सिद्ध होगा पूर्व में भी सड़कों के विस्तारीकरण में हजारों वृक्षों को काट दिया गया जिसका दंश शहरवासी झेल रहे हैं, शहर के बड़े क्षेत्र का ऑक्सिजन जोन समाप्त होने से बचाने की जिम्मेदारी सरकार की सर्वोपरि प्राथमिकता होनी चाहिए संविधान में तथा पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 में इसका प्रावधान किया गया है, पर्यावरण संरक्षण तथा ऑक्सीजन जोन को बचाने उपरोक्त भूमि को केंद्र सरकार द्वारा लागू नगर वन योजना में शामिल कर उसे विकसित किया जाना सर्वाधिक उपयुक्त होगा, संगठन के प्रफुल्ल सक्सेना, राकेश चक्रवर्ती, गोपाल परासर, मयंक राज, विनोद पांडे, अंकित गोस्वामी, सेवेंद्र आदि ने जनहित में तथा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में BSNL की उपरोक्त भूमि में नगर वन विकसित कर हजारों पेड़ को काटे जाने से बचाया जाने की मांग की अन्यथा यह निर्णय लिया है कि जनहित तथा पर्यावरण संरक्षण हेतु माननीय न्यायालय में याचिका दायर की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.