थाना तिलवारा अंतर्गत श्री महाकाल भैरव मंदिर में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

वर्ष निवासी बाजनामठ ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि शास्त्रीनगर के काल भैरो मंदिर में पूजा पाठ करता है

0 6

घटना विवरण- 1 थाना तिलवारा में दिनांक 24-7-24 को अंकुर दुबे उम्र 30 वर्ष निवासी बाजनामठ ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि शास्त्रीनगर के काल भैरो मंदिर में पूजा पाठ करता है दिनांक 23/07/24 के सुबह 5 बजे पूजा करके मंदिर से गया था और 11/00 बजे उसे चौबे जी ने घर आकर बताया कि काल भैरो मंदिर में स्थापित हनुमान जी की मूर्ति का चांदी का मुखौटा किसी अज्ञात चोर द्वारा चुरा लिया गया है। उसने मंदिर में जाकर देखा हनुमान जी की मूर्ति के चहरे में लगा चांदी का मुखौटा (प्रतीक) कीमती लगभग 6900/रूपये नहीं था । रिपोर्ट पर धारा 305(डी) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घटना विवरण- 2 थाना तिलवारा में दिनंाक 9-9-24 की शाम अंकुर दुबे उम्र 30 वर्ष निवासी बाजनामठ शास्त्रीनगर ने लिखित शिकायत की कि काल भैरव मंदिर में पूजा पाठ करता है दिनंाक 2-9-24 को सुवह लगभग 7-30 से 8-40 बजे के बीच मंदिर में किसी व्यक्ति द्वारा मंदिर का पूजन सामग्री आरती, घंटे , कांसे की कटोरी, लोटा, हवन बेदी कुल कीमती लगभग 9 हजार रूपये चोरी कर ले गया। लिखित शिकायत पर धारा 305 डी बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से) द्वारा घटित हुइ घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपी की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति.पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री डी.पी.एस. चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तिलवारा श्री बृजेश मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।

गठित टीम द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज चैक किये गये, मिले फुटेज के आधार पर चिन्हित करते हुए संदेही शिवम वर्मन उम्र-23 वर्ष निवासी बापू नगर थाना रांझी को अभिरक्षा मे लेते हुये पूछताछ की गयी जिसने दिनांक 23/07/24 एंव दिनांक 02/09/2024 को काल भैरव मंदिर तिलवार में चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी की निशादेही पर चुराया हुआ भगवान का मुखौटा, एक नग आऱती, तीन नग घंटिया , एक नग कास्से जैसी धातु की कटोरी , एक नग कांसे जैसी धातु का लोटा , एक नग हवन बेदी को जप्त करते हुये आऱोपी शिवम वर्मन को दोनों प्रकरणो मे विधिवत गिरफ्तार कर माननीय में पेश किया गया।

उल्लेखनीय भूमिका:- काल भैरव मंदिर मे हुई चोरिायों को खुलासा करते हुये आरोपी को पकडने में थाना प्रभारी तिलवारा श्री बृजेश मिश्रा उप-निरीक्षक अभिषेक कैथवास, उप निरीक्षक स्वर्णशीला, प्रधान आरक्षक सतीश शुक्ला, प्रधान आरक्षक जयशंकर चौहान, राकेश कोल, आरक्षक अभय बघेल, अरविंद काकोडिया की सराहनीय भूमिका रही ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.