बिना स्वीकृति के बन रही कॉलोनी में नगर निगम ने की कार्यवाही
ग्राम उमरिया में जे.के. कंसल्टेंसी द्वारा निर्मित अवैध संरचना को हटाया गया
बिना स्वीकृति के बन रही कॉलोनी में नगर निगम ने की कार्यवाही
ग्राम उमरिया में जे.के. कंसल्टेंसी द्वारा निर्मित अवैध संरचना को हटाया गया
निगमायुक्त के निर्देश पर की गई अवैध निर्माणों को हटाने की कार्यवाही
जबलपुर। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देश पर बिना सक्षम स्वीकृति प्राप्त किए अवैध कॉलोनी निर्माण करने वालों के विरुद्ध नगर निगम द्वारा कार्यवाही की जा रही है। आज नगर निगम की टीम ने अवैध संरचना को हटाने की कार्रवाई की गई। कॉलोनी सेल प्रभारी सुनील दुबे ने बताया कि बिना स्वीकृति के कॉलोनी अथवा भवनों का निर्माण करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है इसके लिए अलग से टीमों का गठन कर अवैधानिक कार्य करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के निगमायुक्त द्वारा निर्देश दिए गए हैं।
कॉलोनी सेल प्रभारी सुनील दुबे ने बताया कि दिए गए निर्देशों के परिपालन में आज नगर निगम की टीम ने ग्राम उमरिया में जे.के. कंसल्टेंट द्वारा खसरा नं. 12/1 पर अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी, कॉलोनाइजर के पास किसी भी तरह का वैध दस्तावेज न होने पर शासन के कॉलोनी विकास नियम 2021 की धारा 22(4) के तहत् कार्यवाही करते हुए अवैध निर्माण को हटाया गया। आज की कार्यवाही में कॉलोनी सेल तथा अतिक्रमण टीम के सदस्य आदि उपस्थित थे।