पुराने आरटीओ ऑफिस के पीछे गैस गोदाम बना दिया एजेंसी वाले ने

रिहायशी इलाके में बेधड़क रखे जा रहे हैं गैस सिलेंडर

0 2

पुराने आरटीओ ऑफिस के पीछे गैस गोदाम बना दिया एजेंसी वाले ने
रिहायशी इलाके में बेधड़क रखे जा रहे हैं गैस सिलेंडर
जबलपुर– शहर के सिविल लाइन में पुराने आरटीओ ऑफिस के पीछे मैदान में सालों से गैस सिलेंडर बेचने का काम बेधड़क किया जा रहा है। गैस एजेंसी संचालक ने इस पूरे परिसर को गैस का गोदाम बनाकर रखा है। जबकि इसके आसपास रिहायशी इलाका होने के बावजूद भी सारे नियमों को ताक पर रखते हुए बेधड़क यहां से गैस सिलेंडर बेचे जा रहे वह भी सालों से। स्थानी लोगों का कहना है कि भविष्य में कभी कोई दुर्घटना घटित हो जाती है, तो इसका जवाबदारी कौन होगा।
पुराने आरटीओ ऑफिस के पीछे वाले मैदान में सालों से अवैध रूप से यहां पर गैस सिलेंडर रखकर बेचे जा रहे हैं। आसपास के लोगों ने बताया कि कई बार गैस एजेंसी संचालक को मना करने के बाद भी वह अपना गोदाम यहां से अवैध तरीके से संचालित करते आ रहे हैं। दिन में कई बार यहां पर गैस सिलेंडर से बड़े-बड़े ट्रक आते और जाते हैं। यहीं से पूरे क्षेत्र में गैस एजेंसी संचालक सिलेंडर सप्लाई करते आ रहे हैं। बात अगर सुरक्षा की कई जाए तो यहां पर सुरक्षा की दृष्टि से कोई ऐसी संसाधन उपलब्ध नहीं है की अनहोनी के समय वह काम आ सके। लोगों का कहना है कि अगर अचानक से कोई दुर्घटना घटित होती है तब फिर क्या होगा।

पूरे शहर में ऐसे ही बेचते हैं पूरे शहर में इसी तरह से गैस सिलेंडर बेचे जाते हैं हम भी ऐसे ही बेचते हैं यह कोई गलत नहीं है।
विवेक अग्रवाल

Leave A Reply

Your email address will not be published.