”शिक्षा का उददेश्य नौकरी एवं स्वरोजगार से आत्मनिर्भर बनना है“ श्री अशोक रोहाणी, विधायक
”एक दिवसीय जिला स्तरीय कॅरियर अवसर मेला“ संपन्न
”शिक्षा का उददेश्य नौकरी एवं स्वरोजगार से आत्मनिर्भर बनना है“
श्री अशोक रोहाणी, विधायक
उच्च शिक्षा विभाग म.प्र. शासन स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत ”एक दिवसीय जिला स्तरीय कॅरियर अवसर मेला“ दिनांक 24 जुलाई 2024 को जिला रोजगार कार्यालय, जबलपुर एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के सहयोग से प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, षासकीय महाकोषल महाविद्यालय, जबलपुर के इन्डोर स्टेडियम में किया गया।
उदघाटन समारोह कार्यक्रम में माननीय श्री अशोक ईश्वरदास रोहाणी, विधायक, केंट विधानसभा, जबलपुर के मुख्य अतिथ्य एवं अतिथियों के द्वारा सरस्वती पूजन एवं दीपप्रज्वलन कर किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत पुश्पगुच्छ भेंट कर किया गया। मुख्य अतिथि श्री अशोक रोहाणी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुये कहा कि विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर, रोजगार प्राप्त करें या स्वरोजगार स्थापित कर दूसरों को रोजगार प्रदान कर आत्मनिर्भर बनें। रोजगार मेला का उदेदष्य अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार/स्वरोजगार प्रदान करना होता है।
मेला संयोजक प्रो. अरुण शुक्ल द्वारा कार्यक्रम की रुपरेखा एवं अतिथियों का परिचय दिया गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्री रिंकु व्रिज्र, अध्यक्ष, नगर निगम, जबलपुर एवं विशिष्ट अतिथि श्री आशीष राव, अध्यक्ष जनभागीदारी समिति ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. श्रीमती संतोष जाटव अतिरिक्त संचालक,उच्च शिक्षा, जबलपुर संभाग, जबलपुर ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि रोजगार मेला विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया जाता है जिससे अधिक से अधिक विद्यार्थी कॅरियर संबंधी जानकारी प्राप्त कर लाभान्वित होते हैं। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ.ए.सी.तिवारी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
मेला संयोजक प्रो. अरुण शुक्ल ने बताया कि मेले में विभिन्न प्लेसमेंट कंपनियों में लगभग 350 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया जिसमें से 259 विद्यार्थियों का चयन प्रथम चरण में हुआ है। मेले में विद्यार्थियों को हमारे औद्योगिक/व्यवसायिक जगत की माँग के अनुरूप तैयार करने एवं उन्हें इन क्षेत्रों में रोजगार/स्वरोजगार अवसरों की उपलब्धता से अवगत कराने हेतु तथा युवाओं में उद्यमिता का विकास करने के लिए शासकीय विभागों जैसे सेना भर्ती कार्यालय, जिला उद्योग केन्द्र, रोजगार कार्यालय, एर्गीकल्चर विभाग के स्टॉल भी लगाये गये।
कार्यक्रम में श्री एम.एस.मरकाम, श्री जय रोहाणी, डॉ.राजीव मिश्रा, डॉ.ज्योति जुनगरे, डॉ. महेन्द्र कुमार कुशवाहा, डॉ.तरूणेन्द्र साकेत एवं डॉ.आर.के.गुप्ता, डॉ. राजेश श्यामकुवंर, डॉ.विभा निगम, डॉ.शैलप्रभा कोष्टा, डॉ.तृप्ति उकास, डॉ. रितुरानी, डॉ. किरण पटेल, डॉ. रश्मि बुनकर, डॉ. राहुल पटेल, डॉ. श्रद्धा, डॉ. साजेदा, डॉ. नीलिमा, डॉ. मिर्जाअख्तर बेग, डॉ.विपिन पटेल, डॉ. प्रभात तिवारी के साथ जिले के 453 विद्यार्थी एवं अभिभावक ने मेले में भ्रमण किया।