राम मंदिरों में सुबह से गूंजे घंटे-घड़ियाल रामलला प्राण-प्रतिष्ठा वर्षगांठ महोत्सव में फिर राम मय हुई संस्कारधानी
योध्या में रामलला के भवन प्रवेश की वर्षगांठ महोत्सव पर एक बार फिर संस्कारधानी धर्ममय हो गई
राम मंदिरों में सुबह से गूंजे घंटे-घड़ियाल रामलला प्राण-प्रतिष्ठा वर्षगांठ महोत्सव में फिर राम मय हुई संस्कारधानी
जबलपुर,अयोध्या में रामलला के भवन प्रवेश की वर्षगांठ महोत्सव पर एक बार फिर संस्कारधानी धर्ममय हो गई। तिथि 11 जनवरी को जो माहौल था, वही माहौल आज वर्षगांठ तारीख पर भी देखने मिला। हर मंदिरों और राम भक्तों के परिवारों में राम नाम की अनुगूंज सुनाई पड़ी। श्रीरामजी की आरती और स्तुति श्री राम चंद्र कृपालु भजमन की अनुगूंज तो हर मंदिर में सुनाई पड़ी। ज्ञात हो कि अयोध्या में 500 वर्ष बाद राम मंदिर का निर्माण और अभिजीत मुहूर्त में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की पहली वर्षगांठ दिनांक के पावन अवसर पर संस्कारधानी में आयोजनों की तैयारी कई दिनों से चल रही थी। पूरे नगर में विविध कार्यक्रमों संयोजना की गई है। कहीं अखण्ड रामायण पाठ होगा तो कहीं सुंदर काण्ड पाठ के आयोजन हो रहे हैं। कहीं राम भोज की वृहद तैयारी है तो कहीं रामधुन के स्वर गूंजें रहे हैं।
नर्मदा तटों पर भी भीड़
प्राणप्रतिष्ठा वर्षगांठ दिनांक पर नर्मदा तटों पर भी भीड़ रही। वहीं कटरा वाले महावीर मंदिर में राम नाम संकीर्तन शुरू हुआ। गोविंदगंज रामलीला समिति के
आयोजन कर रहीं हैं। सुबह से पूजन अर्चन
श्री नरसिंह मंदिर में
रामलला सरकार की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की प्रथम वर्षगांठ पर नरसिंह पीठाधीश्वर डॉक्टर स्वामी नरसिंह दास जी महाराज के निर्देश पर हनुमान चालीसा पाठ, आरती पूजन अर्चन किया गया। आचार्य अनूपदेव
अध्यक्ष अनिल तिवारी ने बताया कि शाम तक कटरा वाले मष्ठावीर मंदिर में विशेष पूजन-अर्चन का क्रम चलेगा। वहीं शाम को महाआरती और भोग भंडारा होगा। गढ़ा रामलीला समिति के अशोक मनोध्या ने बताया कि रामलीला भवन में सुंदर कांड और भजन मंडारे का आयोजन है।
सदर-अधारताल रामलीला समिति भी विविध
शास्त्री, श्याम साहनी, प्रवेश खेड़ा, अशोक शर्मा, ने विधि विधान से पूजन-अर्चन कराई।
पूजन के बाद प्रसादी
श्री राम मंदिर मदन महल आज सुबह 10 बजे से अखण्ड श्रीरामचरित मानस पाठ प्रारंभ हुआ। इसके बाद प्रसादी का वितरण हुआ। शाम को भजन एवं संकीर्तन व पुनः प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। आज के आयोजन में गुलशन मखीजा, अध्यक्ष मनोज शर्मा, जतिन नारंग, शैलू कपूर अनिल जग्गी, मनीष पोपली सहित सभी
रामभक्तों की उपस्थिति रही।
अधारताल में पूजन-अनुष्ठान
सर्व मंगला गौरी शंकर मंदिर मिल्क स्कीम में विशेष पूजन-अनुष्ठान का आयोजन किया गया। मंदिर समिति के मनोज बघेल, बबलू कश्यप, आशीष कठेरिया, बंटी कठेरिया, सूर्यबली सिंष्ठ, छोटू कठेरिया सष्ठित सभी रामभक्तों ने बताया कि रामधुन के साथ प्रसादी वितरण और दीप प्रज्जवलन संपन्न होगा। सभी भक्तप्रेमी जनों से इस धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होकर पुण्यलाभ अर्जित करने का आग्रह किया है।