सुप्तेश्वर गजानंद को छप्पन भोग लगाकर समिति ने की महाआरती

स्थानीय श्री सुप्तेश्वर गणेश मंदिर श्री गणेश पर्व अत्यंत धूमधाम से मनाया जा रहा है

0 38

 

जबलपुर । स्थानीय श्री सुप्तेश्वर गणेश मंदिर श्री गणेश पर्व अत्यंत धूमधाम से मनाया जा रहा है, आज की महा आरती श्री सुप्तेश्वर युवा मंडल द्वारा की गई, युवा मंडल सदस्य गौरांग चौधरी, कार्तिक चौधरी, शशांक सोनी, विभु चौधरी, संतोष द्विवेदी, रश्मि, कृतिका, प्रिया, शिक्षा सिंह, इश्यू, कान्हा, उमंग सोनी, प्रतीक्षा सिंह, शामिल रहे, भाई भगवान को छप्पन भोग लगाया गया, छप्पन भोग में श्रीमती किरण, सीमा राय, विन्दनी चौबे, कुसुम जोशी, अनीता गुप्ता, प्रतीक्षा सेठी, श्रेया कोस्टा, श्री अशोक जोशी सीताराम नेमा का विशेष सहयोग रहा, आज का प्रसाद वितरण श्रीमती अलका, प्रदीप जॉनी, हरजीत रजनी अहलूवालिया, अनिल सीमा सिंह, जुग्गी व भक्त द्वारा किया गया, आज रात्रि 7.30 बजे माई के दीवाने जबलपुर वाले, गायक नरेंद्र राज, ऋषि मिश्रा द्वारा भजनों की प्रस्तुति मंदिर परिसर में की जाएगी, सभी से पधारने का आग्रह समिति द्वारा किया गया है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.