कांग्रेस का शंखनाद.

हजारों कार्यकर्ताओं के साथ घेरा नगर निगम

0 7

 

 

 

शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि जबलपुर शहर में नगर निगम भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है जिसको लेकर आज कांग्रेस के द्वारा पूर्व मंत्री एवं विधायक लखन घनघोरिया जी के आवाहन पर कांग्रेस कमेटी एवं नगर निगम पार्षद दल के संयुक्त तत्वाधान में सम्मानित प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी जी के नेतृत्व में नगर निगम का घेराव किया गया

आज कांग्रेस की महासभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, आरिफ मसूद, ओंकार सिंह मरकाम, लखन घनघोरिया,तरुण भनोट, सौरभ नाटी शर्मा, ने आज इस महासभा को संबोधित किया।

सभा के दौरान जीतू पटवारी जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज प्रदेश में बहन बेटियों पर अत्याचार किस कदर हावी हो गया है की सुबह अखबार खोलते ही कहीं 3 वर्ष की मासूम की बच्ची के साथ बलात्कार जैसी घटनाएं सुनने मिलती हैं तो कहीं छोटी-छोटी बच्चियों के साथ गैंगरेप जैसी घटनाओं को सुनकर दिल दहल जाता है साथ ही उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री टोटल अपनी दिशा से भटक गए किसानों से किए हुए वादे उन्हें याद तक नहीं है नौजवानों को धोखा इस भाजपा सरकार में मिला है और उन्होंने जमकर मुख्यमंत्री पर अन्य कई मुद्दों पर निशान साधा।

उमंग सिंगार जी ने अपने उद्बोधन में बताया कि किस तरह मध्य प्रदेश की विफल सरकार हर मुद्दों पर फेल हो गई है एक तरफ लाडली बहन के नाम पर बहनों को 1250 रुपए दिए जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ 5000 का बिल देकर जीजा की जेब मैं डाका डाल रहे हैं।

आरिफ मसूद जी ने अपने उद्बोधन में बताया कि किस तरह धर्म के नाम पर हिंदू मुसलमानों को आपस में लाडवा कर सरकार राजनीतिक रोटियां सेक रही है धर्म और आस्था का चश्मा पहनकर सरकार आम जनता की जेब पर तक डाका डाल रही है

ओंकार सिंह मरकाम ने अपने उद्बोधन में बताया कि इस देश में आदिवासियों के साथ जो अत्याचार किया जा रहा है वह इस देश के लिए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है एक तरफ संविधान को खत्म करने के लिए भाजपा हर स्तर पर जाने तैयार है वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश की सरकार आदिवासियों की जमीनों पर कब्जा करके उन्हें दर-दर भटकने मजबूर कर रही है आदिवासी बेटियों को सरे राह निर्वस्त्र कर घुमाया जा रहा है दूसरी तरफ इस प्रदेश का मुख्यमंत्री कुंभकर्ण की नींद में हो रहा है

आदरणीय लखन घनघोरिया जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि एक तरफ जबलपुर शहर बीमारियों का घर बन चुका है दूसरी तरफ जिला प्रशासन मौन है शहर में हर तरफ आम नागरिक बीमारियों से ग्रस्त है दूसरी तरफ जिला प्रशासन का इस ओर ध्यान ही नहीं है नगर निगम के सारे अधिकारी गहरी नींद में सो रहे हैं शहर में नालियां भारी पड़ी है जिस वजह से पूरे शहर में मच्छरों का अंबार है

तरुण भनोट जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिस तरह से महापौर ने कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा में भाग कर इस शहर की जनता को धोखा दिया है इस प्रकार अब अपने वादों से मुकर कर इस शहर की जनता को बीमारियों के मुंह पर झोंक दिया है आज हर घर में कोई ना कोई इस गंदगी की वजह से फैली बीमारियों से जूझ रहा है, शहर में जर्जर सड़के और उड़ती धूल हर किसी के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है।

अंत में शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि एक तरफ जबलपुर शहर की आम जनता महंगाई से परेशान है वहीं दूसरी तरफ बिजली विभाग के द्वारा स्मार्ट मीटर लगाकर आम जनता को अनाप-शनाप बिल दिए जा रहे हैं जिसके कारण हर घर का बजट बिगड़ रहा है एक तरफ स्मार्ट मीटर के नाम पर जबलपुर शहर की भोली भाली जनता के साथ धोखा किया है वहीं थोड़े से बिल के कारण उनकी लाइट कट कर उन्हें इस भीषण समय पर मरने के लिए छोड़ दिया है नगर निगम एक और मूक दर्शक बना हुआ है वहीं शहर के अस्पताल इस विकराल समय में आम जनता से लूट मचाए हुए हैं आज शहर का हर आदमी नगर निगम की इस कार्यप्रणाली पर सवाल कर रहा है जब शहर में इतनी विकराल स्थित है तब हर अधिकारी कैसे सो सकता है मच्छरों के अंबार के कारण आज डेंगू मलेरिया टाइफाइड हर घर की समस्या बना हुआ है ना हीं नगर निगम का इस ओर ध्यान है और नहीं कोई बीजेपी का जनप्रतिनिधि इस मुद्दे पर अपने घरों से निकला है आज सात विधायक एक महापौर दो सांसद होने के बाद भी अभी तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने नगर निगम की इस प्रणाली के खिलाफ एक भी सवाल नहीं किया है जो साफ जाहिर करता है की चोर की दाढ़ी में तिनका

आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से लखन घनघोरिया अमरीश मिश्रा तरुण भनोट संजय यादव आलोक मिश्रा चिंटू चौकसे राजेश पटेल संनमति सैनी विनय सक्सेना वीरेन्द्र चौबे कदीर सोनी मतीन अंसारी सतीश उपाध्याय सतीश तिवारी कौशल्या गोटिया
अयोध्या तिवारी संतोष पंडा गुड्डू तामसेतवार राकेश पांडे गुलाम हुसैन सत्येंद्र चौबे प्रमोद पटेल अनुपम जैन मनीष पटेल गुड्डू नवीं कलीम खान अख्तर अंसारी शफीक हीरा लक्ष्मी गोटिया इंदिरा पाठक रेखा जैन भावना निगम प्रभा सिंह नित्य निरंजन खमरिया नन्हेंलाल धुर्वे रमेश चौधरी अनुज श्रीवास्तव सक्षम गोलठी

Leave A Reply

Your email address will not be published.