शाम 7 बजे पूजन अर्चन के बाद प्रारम्भ होगा पनागर का दशहरा चल समारोह
शाम 7 बजे पूजन अर्चन के बाद प्रारम्भ होगा पनागर का दशहरा चल समारोह
पनागर – पनागर नगर के चल समारोह को लेकर पनागर में विधायक सुशील तिवारी द्वारा प्रशासनिक बैठक ली गई जिसमें यह निर्णय लिया गया कि पनागर का दशहरा चल समारोह शाम 7 बजे माता रानी के पूजन अर्चन के साथ विधायक पनागर अधिकारी एवम जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रारम्भ किया जबेगा अच्छी प्रसाशनिक व्यवस्था को देखते हुए नगर में नगर पालिका द्वारा तीन बड़े कुंडो का निर्माण किया गया है एवं अपील की गई है कि समीति अपनी मूर्ति का विसर्जन कुंड में करे बैठक में अनुविभागीय अधिकारी अभिषेक सिंह नगर पुलिस अधीक्षक प्रियंका करचाम तहसीलदार विकाश जैन मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशीष शर्मा थाना प्रभारी अजय सिंह प्रजीत बंसोड़ के साथ नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप पटेल आनंद जैन मिन्चु नगर मंडल अध्यक्ष अंकुर जैन अंकित जैन आदि लोग उपस्तिथ रहे