आम जनता मन बना चुकी है की एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को..

आम जनता मन बना चुकी है की एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को..

0 56

 

आम जनता मन बना चुकी है की एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM MODI)  को प्रधान सेवक बनाना है

कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह (CABINATE MINISTER RAKESH SINGH) ने विपक्ष पर भी साधा निशाना कभी लोकतंत्र का सम्मान न करने वाले लोग लोकतंत्र की दुहाई दे रहे है ,ये हताशामय है

 

मतदान पूर्व दिग्विजय की हनुमान भक्ति पर बोले मंत्री सिंह-

बहुत देर हो गई है उन्हें ,, अल्पसंख्यकों के रहनुमा बनने की छवि बना चुके दिग्विजय अब हनुमान भक्ति करें चाहे कुछ उससे कुछ नहीं होगा मतदान प्रतिशत बेहतर करने हर कोई कर रहा मेहनत आम जनता के ज़हन में ये भाव था कि जीत तो भाजपा की ही होगी इसीलिए वोटिंग प्रतिशत घटा लेकिन तीसरे चरण में सुधार होगाआम लोग अब वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के प्रति सजग

Leave A Reply

Your email address will not be published.