श्री देव ठाकुर बाबा मंदिर की कलश यात्रा ने रचा इतिहास – मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल बोले, “मानो कुंभ लग गया हो”

नगर में निकली श्री देव ठाकुर बाबा मंदिर की भव्य कलश यात्रा ने इतिहास रच दिया।

0 8

श्री देव ठाकुर बाबा मंदिर की कलश यात्रा ने रचा इतिहास – मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल बोले, “मानो कुंभ लग गया हो”

गोटेगांव – नगर में निकली श्री देव ठाकुर बाबा मंदिर की भव्य कलश यात्रा ने इतिहास रच दिया। इस दिव्य आयोजन में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा और नगर में ऐसा भक्तिमय माहौल बना, मानो कोई कुंभ महोत्सव चल रहा हो। मध्य प्रदेश सरकार के ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने इस ऐतिहासिक यात्रा की भव्यता को देखकर कहा, “यह केवल एक शोभायात्रा नहीं, बल्कि नगर के सांस्कृतिक और धार्मिक एकता का जीवंत प्रमाण है। ऐसा लग रहा है मानो पूरा नगर कुंभ के रंग में रंग गया हो।”

नगर के इतिहास की सबसे भव्य शोभायात्रा

श्री देव ठाकुर बाबा मंदिर से प्रारंभ हुई इस यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया, और नगर के विभिन्न मार्गों से होकर पुनः मंदिर परिसर में पहुंचे। इस अवसर पर नगरवासियों ने ढोल-नगाड़ों, बैंड-बाजों, हाथी-घोड़ों और भव्य झांकियों के साथ शोभायात्रा का स्वागत किया। जगह-जगह पुष्प वर्षा, तोरण द्वार और जल सेवा-भंडारे की व्यवस्था ने इस यात्रा को अद्वितीय बना दिया। यात्रा के दौरान मंदिर से जुड़े विभिन्न धार्मिक प्रतीक, चित्र और विशेष पूजा सामग्री ने श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक आनंद का अनुभव कराया। इस यात्रा ने नगरवासियों को न केवल धार्मिक रूप से जोड़ने का कार्य किया, बल्कि सांस्कृतिक एकता का भी प्रतीक बन गई।

आज दोपहर 12:00 बजे कन्या भोज एवं भंडारा

श्रद्धा और सेवा की इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज दोपहर 12:00 बजे नगर में विशाल कन्या भोज एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान सैकड़ों कन्याओं को विधिपूर्वक भोजन कराया जाएगा, और श्रद्धालु विशाल भंडारे में प्रसाद ग्रहण करेंगे। यह आयोजन नगर में सामूहिकता और सेवा भावना को प्रकट करेगा, जिससे सभी लोग इस पुण्य अवसर का लाभ उठा सकेंगे। कन्या भोज की परंपरा नगर में एक खास महत्व रखती है, जो धार्मिकता और सामाजिक एकता की मिसाल है।

आज शाम 7:00 बजे जगद्गुरु शंकराचार्य सदानंद सरस्वती जी का आगमन

इस भव्य आयोजन में दिव्यता का संचार करने के लिए द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य सदानंद सरस्वती जी महाराज का आज शाम 7:00 बजे नगर आगमन होगा। उनके आगमन को लेकर नगरवासियों में भारी उत्साह है, और मंदिर समिति उनके भव्य स्वागत की तैयारियों में जुटी है। सदानंद सरस्वती जी महाराज के प्रवचन से नगरवासियों को अध्यात्मिक मार्गदर्शन प्राप्त होगा, जो इस दिव्य यात्रा के महत्व को और भी बढ़ा देगा।

गणमान्य अतिथियों की विशेष उपस्थिति

इस ऐतिहासिक शोभायात्रा में नगर के कई प्रतिष्ठित गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल रहे:

Leave A Reply

Your email address will not be published.