शवो के अंतिम संस्कार मोक्ष मानव सेवा एवं जन उत्थान समीती द्वारा तिलवारा घाट मै सम्मानपुर्वक करवाए गए.

वही लावारिस तीन शवो के हुए अंतिम संस्कार..

0 38

 

महोदय – दिल्ली मै रहने वाले मृतक के भाई आशीष मल्होत्रा ने मांगी मोक्ष आशीष ठाकुर से अपने भाई के अंतिम संस्कार के लिए कांधे की मदद.

वही लावारिस तीन शवो के हुए अंतिम संस्कार..

मृतक– स्व गुलशन कुमार मल्होत्रा उम्र 44 वर्ष स्व पिता टेकचंद मल्होत्रा जो जबलपुर मै प्राइवेट अस्पताल मै नौकरी करते थे अज्ञात कारण से दिनांक 9-7-2024 क़ो मृत्यु हो गई थी शव क़ो PM मै पुलिस के माध्यम से रखवा दिया गया था भाई आशीष मल्होत्रा 41 वर्ष निवासी गोविन्द पुरम गाजियाबाद यु पी मै रहने वाले पुत्र ने बताया की पिता का स्वर्गवाश हो गया साथ मै माँ और बहन है . आशीष मल्होत्रा का भाई जो गुलशन मृतक धनवंतरी नगर मै किराये से रहते थे पिता के स्वर्ग वाश के बाद दोनों भाई अलग अलग नौकरी कर रहे थे दिनांक 11-07-2024. मृतक गुलशन के भाई जबलपुर आये PM के बाद मोक्ष से मदद मांगी मोक्ष ने तिलवारा मै कराया अंतिम संस्कार.कराया गया

वही थाना जी आरपी ट्रैन एक्सीडेंट मै दो लोगो (40 एवं 50) वर्ष के मृत होनी की सूचना रेलवे पुलिस द्वारा और थाना माढ़ाताल.द्वारा एक 40वर्ष मृतक की सूचना मोक्ष क़ो दीं गई.
सस्थापक आशीष ठाकुर द्वारा टीम क़ो भेजकर 4 शवो का अंतिम संस्कार कराया गया.

वही दो जीवनो क़ो जिसमे एक नाबालिक युवती 14-15 वर्ष और एक बुजर्ग महीला लगभग 50-55 वर्ष क़ो जो नेत्रहीन है ग्वारीघाट और रांझी से मोक्ष आश्रय लाये गए..
उपस्थिति रही सदस्य जीतू ठाकुर प्रशांत श्रीवाश वीरू वर्मन कमलेश पटेल आकाश कोरी आदी…

Leave A Reply

Your email address will not be published.