मौसी के घर से अपने धाम पहुंचे जगत के नाथ

भगवान जगन्नाथ स्वामी की वापसी रथयात्रा संपन्न

0 15

 

 

जबलपुर। जगत के नाथ भगवान जगन्नाथ स्वामी अपने भाई बलभद्र एवं बहिन देवी सुभद्रा के साथ 13 दिन मौसी के घर विश्राम के बाद पश्चात अपने मंदिर वापस पहुंचे। वात्री साहू समाज जबलपुर द्वारा संचालित श्री जगदीश स्वामी कर्मा माई शंकर भगवान मंदिर ट्रस्ट लॉर्डगंज के तत्वाधान में गुरु पूर्णिमा के दिन भगवान जगन्नाथ स्वामी की वापसी रथयात्रा निकाली गई जो बड़ी खेरमाई से प्रारंभ होकर गढ़ाफाटक स्थित साहू धर्मशाला में संपन्न हुई।

साहू समाज ट्रस्ट के सदस्य कोठिया श्रीकान्त साहू ने बताया वात्री साहू समाज जबलपुर द्वारा निकाली जाने वाली रथयात्रा का यह 135 वां वर्ष था और परंपरा अनुसार रथयात्रा के दौरान भगवान अपने मंदिर से रथ में विराजित होकर नगर भ्रमण करते हुए अपनी मौसी के घर पहुंचे थे वहां 13 दिन के विश्राम के पश्चात् रथयात्रा की वापसी हुई।

वापसी रथयात्रा बड़ी खेरमाई से प्रारंभ होकर, हनुमानताल, मिलोनीगंज, कोतवाली, सराफा, कमानिया गेट, बड़ा फुहारा, चरहाइ होते हुए साहू धर्मशाला गढ़ाफाटक स्थित अस्थाई मंदिर पहुंची जहां भगवान अपने मंदिर में विराजित हुए।

वापसी रथयात्रा के दौरान भगवान के प्रसाद मीठे चावल का वितरण किया गया। मंदिर पहुंचने पर भक्तो द्वारा भगवान को 56 भोग अर्पित किया गया।

इस अवसर पर समाज के मुखिया मेहते राजेन्द्र साहू, चौधरी मुकेश साहू, हरीश साहू, राजेश साहू पप्पू, नरेंद्र साहू, राकेश साहू, रवि साहू, सुभाष साहू, विनोद साहू, गुड्डा साहू, राजू साहू, जयप्रकाश साहू, सुरेश साहू, श्रीकांत साहू, विशाल साहू, धर्मेंद्र साहू, बृजेश साहू, संजय साहू, रामदीन साहू, जगन्नाथ साहू, जगदीश साहू, रामेश्वर साहू, मनोज साहू के साथ बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु एवं मातृ शक्ति शामिल हुई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.