300 छात्रों एवं उनके परिजनों की जांच हुई कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देना और उनका इलाज करना है।

मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी देना।

0 4

हमारी नव निर्मित संस्था “नवपंख” सामाजिक विकास संस्था के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में दिनाँक 22/01/2025 दिन बुधवार को नवपंख संस्था की फाउंडर अध्यक्ष श्रीमति आराधना साहू एवं प्रदेश महासचिव श्रीमति कविता सराफ जी के सानिध्य में सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल घड़ी चौक विजय नगर में स्कूल के सभी बच्चों स्टॉफ और बच्चो के पैरेंट्स सभी के लिए मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया कार्यक्रम में लगभग 300 छात्रों एवं उनके परिजनों की जांच हुई कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देना और उनका इलाज करना है।
स्वास्थ्य शिविर के मुख्य बिंदु इस प्रकार है:
1,हाथ धोने, दांतों की देखभाल, और व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में जानकारी देना।
2,पोषण संबंधी परामर्श देना
मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी देना।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्री अभिलाष पांडे जी एवं पार्षद सोनिया रंजीत ठाकुर, अर्चना सिसोदिया प्रिया संजय तिवारी जी उपस्थित रही इस स्वास्थ शिविर में हमारे स्वास्थ कार्यकर्ताओं की एक विशेष टीम उपलब्ध रही जिसमें
डॉ निकेश जैन दंत रोग विशेषज्ञ
डॉ सरिता साहू स्त्री रोग विशेषज्ञ
नीरज जैन ऑप्थल एसिस्टेंस आदि का विशेष योगदान रहा
।स्वस्थ शिविर में बच्चों को पेस्ट टूथ ब्रश स्वल्पाहार आदि का वितरण किया गया । कार्यक्रम में सभी सक्रिय सदस्य फाउंडर अध्यक्ष
आराधना साहू ,
प्रदेश महासचिव कविता सराफ,
कोषाध्यक्ष अजय साहू , सह सचिव डी के।साहू। उपाध्यक्ष ऋतु वासवानी अवतार सिंह ,अशोक कुमार , राजकुमार सराफ
डॉ श्रद्धा श्रीवास्तव,रंजना पाटीदार, संजय वासवानी, वंदना कछवाहा,अनमोल साहू रीना कछवाहा ,रीता पाल ,वर्षा,विभा आदि सभी उपस्थित रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.