मनमाने ढंग से लगता है बाजार
निवाडगंज सब्जी मंडी जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान ग्राहक परेशान
जबलपुर– निवाडगंज में सब्जी बाजार मनमानी ढंग से लगाया जाता रहा है। यहां पर हाल टी बादल हो गए हैं। पारंपरिक बाजार अपने विकास का रास्ता सालों से देखा आ रहा है। एक तरफ सब्जी व्यापारियों ने अव्यवस्थाएं फैला रखी हैं तो दूसरी तरफ नगर निगम भी अंधे की करता आता रहा है। जिम्मेदारों की निगरानी नहीं होने से आए दिन यह समस्या बनी रहती है।
यहां के व्यापारियों द्वारा चिन्हित जगह पर बाजार नहीं लगाए जाने से यहां आने वाले हर व्यक्ति को काफी परेशानी होती है। व्यापारियों की मनमानी से लोगों को रोज आते जाते समय मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। लेकिन इनकी मनमानी के आगे निगम अधिकारी भी मौन रहते हैं और कोई अंकुश नहीं लगा पाते। जबकि मंडी में सब्जी विक्रेताओं को व्यवसाय करने की जगह तक आवंटित की गई है। फिर भी कई ऐसे सब्जी वाले और अन्य व्यापारी हैं जो यहां पर अपने ही ढंग से व्यापार करते आ रहे हैं।
बाहर लगती है दुकाने मार्केट के अंदर बाजार लगा काफी कम है जिन लोगों को यहां पर जगह का आवंटन हुआ था वह मार्केट के बाहर दुकान लगा रहे। कई एक व्यापारियों ने अपनी जगह पर कबाड़ खाने के रूप में भी इस्तेमाल कर रहे हैं। यहां पर छोटे-मोटे अन्य व्यापारी जो मार्केट के अंदर दुकान लगाना चाहते हैं उन्हें बैठने नहीं दिया जाता। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि इस मामले में निगम को ध्यान देना चाहिए।
चबूतरे तक टूटे हैं यहां पर समय के हिसाब से किसी ने यहां की विकास पर ध्यान नहीं दिया लंबे समय से यह बाजार उपेक्षा का शिकार होता आ रहा है। वास्तविकता यह है की सब्जी विक्रेताओं के बैठने के लिए बनाए गए चबूतरे तक आप टूट चुके हैं। दुकानों के ऊपर बने सीटों से भी पानी टपकता रहता है। आलू प्याज और अन्य सब्जियों के व्यापार करने वाले व्यापारियों ने बताया कि निगम द्वारा उक्त बाजार का रखरखाव दशकों से नहीं हो पा रहा है। जबकि मास्टर प्लान में बाजार विकसित करने का प्रावधान भी है।