महापौर दे रहे हैं बीमारियों को न्योता
डोर टू डोर कचरा कलेक्शन व्यवस्था जल्द नहीं सुधरी तो फेलेगी महामारी लंगड़ा बुखार चिकनगुनिया जैसी बीमारी
डोर टू डोर कचरा कलेक्शन व्यवस्था जल्द नहीं सुधरी तो फेलेगी महामारी लंगड़ा बुखार चिकनगुनिया जैसी बीमारी
नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा उपनेताप्रतिपक्ष शगुफ्ता गुड्डू नबी सचेतक अयोध्या तिवारी ने जारी अपनी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि पिछले तीन दिनों से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का ठेका लेने वाली एस्सेल कंपनी के कर्मचारियों को पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिलने से सफाई कर्मचारी हड़ताल कर दी जिस के कारण हर वार्ड में कचरे का अंबार लगा हुआ है घरों से कचरा नहीं उठ रहा नए-नए कचरा घर बनाए गए जहां कचरा इकट्ठा हो रहा है घरों का कचरा जनता नालियों में डाल रही है नालिया चौक होने के कारण नाली का पानी ऊपर से बह रहा है कचरा घर से बदबू आने के कारण बीमारी फैल रही है तीन दिन से घरों में रखा कचरा बदबू मार रहा है वार्डो के अंदर मोहल्ले में स्थित क्लीनिक दवाखानों में अस्पतालों में मरीजों की भीड़ लगी हुई है नगर निगम जबलपुर के अधिकारी कर्मचारी प्रथम नागरिक महापौर, महापौर की परिषद अपनी जिम्मेदारी तय नहीं कर पा रहे जबकि नगर निगम की सबसे बड़ी व्यवस्था साफ सफाई जिससे महापौर बच नहीं सकते इसी के विरोध में आज कांग्रेस पार्षद दल के आह्वान पर आज इसी तारतम्य में नगर निगम के सभी 16 संभाग में महापौर का पुतला जलाया गया और नगर निगम को चेताया गया कि यदि सफाई व्यवस्था जल्द नहीं सुधरी तो निगम के अधिकारी कर्मचारी एवं माननीय महापौर जी के घरों में भी कचरा फेंका जाएगा आज के पुतला दहन कार्यक्रम में सभी संभागो में संभागो के अन्तर्गत आने वाले वार्डो के पार्षद एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे संभाग क्रमांक 13 मे नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा जी उप नेता प्रतिपक्ष शगुफ्ता उस्मानी गुड्डू नबी सचेतक अयोध्या तिवारी जी मनीष नायक शिशिर नन्होरिया अरूण पवार शशांक यादव बिट्टू पवन चौकसे महफूज खान,शिवम गुप्ता तौफ़ीक़ खान,साहिल ठाकुर घनश्याम गुप्ता संदीप सोनी अमन विश्वकर्मा शशांक यादव जी महफूज खान जी अरुण पवार,दीपक यादव,अशरफ खान सिराज ,एवं सैकड़ो कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित हुए आज के पुतला दहन कार्यक्रम में मध्य प्रदेश शासन की पुलिस से झड़प हुई