चाकू की नोक पर युवक को लूटने वाले बदमाश गिरफ्तार
वेंद्र छात्रावास में रहने वाले लॉ स्टूडेंट को 30 अगस्त की रात प्लेटफॉर्म क्रमांक 6 के पास दो युवकों ने चाकू दिखाया और उससे बाइक, मोबाइल व ढाई हजार रुपए लूट लिए थे।
चाकू की नोक पर युवक को लूटने वाले बदमाश गिरफ्तार
जबलपुर। सिविल लाइन थानांतर्गत
प्लेटफॉर्म क्रमांक 6 के पास चाकू की
नोक पर युवक को लूटने वाले दोनों
बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया है।
थाना प्रभारी प्रवीण कुम्हरे ने बताया कि
देवेंद्र छात्रावास में रहने वाले लॉ स्टूडेंट
को 30 अगस्त की रात प्लेटफॉर्म
क्रमांक 6 के पास दो युवकों ने चाकू
दिखाया और उससे बाइक, मोबाइल व
ढाई हजार रुपए लूट लिए थे।
एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने
सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली ।
लुटेरों की शिनाख्त क्षितिज सिंह और
साहिल उर्फ डेनियल के रुप में की गई।
जिन्हें पूरी प्लानिंग के साथ दबोचकर
उनके पास से मोबाइल और बाइक
बरामद की गई।