आवासीय परियोजना को गति प्रदान कर जरूरतमंदों को लाभांवित करने निगमायुक्त की सराहनीय पहल

0 31
आवासीय परियोजना को गति प्रदान कर जरूरतमंदों को लाभांवित करने निगमायुक्त की सराहनीय पहल
शहर के सभी जरूरतमंदों और हितग्राहियों को ई.डब्लू.एस. के अलावा एल.आई.जी., और एम.आई.जी. वर्ग के लोगों के लिए आवास भी सस्ती दरों पर होगें उपलब्ध
जहॉं है, जैसी है के आधार पर पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से आवासों का किया जायेगा व्ययन – निगमायुक्त प्रीति यादव
निगमायुक्त प्रीति यादव के साथ हुई बिल्डर्स और डेव्लपर्स की सार्थक चर्चा : प्रोजेक्ट को लेकर दिखाई रूचि
जबलपुर। नगर निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पूर्व में कुदवारी, मोहनिया, एवं तिलहरी, भटौली स्थित परसवाड़ा में ई.डब्लू.एस. के साथ-साथ एल.आई.जी. और एम.आई.जी. समूह वर्ग के लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए आवास निर्माण के कार्य कराये गए जो प्रोजेक्ट राशि समाप्त होने की वजह से पूर्ण नहीं हो पाए हैं, उन सभी एल.आई.जी. और एम.आई.जी. वर्ग के लिए निर्माणाधीन आवासों को पूर्ण पारदर्शी प्रक्रिया करके निजी क्षेत्र की सहायता से पूर्ण कराने की कार्रवाई की जायेगी और इनसे प्राप्त जो राशि आयेगी उन राशियों से ई.डब्लू.एस. के आवास गरीबों के लिए निर्मित करायेगें, जिससे कि उन्हें खुद के आशियाने होने का सपना पूरा हो सके। आज इस संबंध में निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने सराहनीय पहल करते हुए शहर के सभी प्रतिष्ठित बिल्डर्स एवं डेवलपर्स के साथ बैठक कर सार्थक रूप से चर्चा की। चर्चा के दौरान सभी डेवलपर्स एवं बिल्डरों ने निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव को आश्वस्त किया कि कुदवारी, मोहनिया एवं परसवाड़ा स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रोजेक्ट पर काम बेहतर ढंग से करेगें।
निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रोजेक्ट उच्चगुणवत्ता के साथ पूर्ण हो इसका लाभ शहर के नागरिकों को मिले इसके लिए आज बैठक आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि आवासीय प्रोजेक्ट जहॉं है, जैसा है, की स्थिति में पारदर्शी प्रक्रिया के तहत् निजी क्षेत्र के लोगों जैसे – बिल्डर्स, डेवलपर्स आदि को दिये जायेगें। नगर निगम के द्वारा जो राशि खर्च की गई है वह राशि पारदर्शी प्रक्रिया के अंतर्गत चयनित बिल्डर्स/डेवलपर्स के द्वारा जमा की जायेगी इसके उपरांत संबंधित चयनित बिल्डर्स/डेवलपर्स आवास निर्माण कार्य पूर्ण कर बाजार भाव से जरूरत मंदों एवं नागरिकों को विक्रय कर सकेगें।
निगमायुक्त ने बताया कि यह योजना शहर के नागरिकों के लिए लाभकारी योजना है क्योंकि शहर के प्रमुख क्षेत्रों में सस्ती दरों पर कम आय वाले के साथ-साथ मध्यम आय वर्ग के लोगों के लिए भी आवास उपलब्ध हैं। इन सभी आवासों को बिल्डर्स एवं डेवलपर्स के माध्यम से पूर्ण कराकर दिये जायेगें। बैठक में आज परियोजना के नोडल अधिकारी सुनील दुबे, उपयंत्री अशोक वाशनिक, सिद्धार्थ दुबे आदि उपस्थित रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.