शराब दुकान में गोली चलवाने वाला धराया

खमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरिया स्थित शराब दुकान में गोली चलवाने वाले बदमाश को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है

0 5

शराब दुकान में गोली चलवाने वाला धराया

जबलपुर। खमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरिया स्थित शराब दुकान में गोली चलवाने वाले बदमाश को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीम उसे शुक्रवार को गिरफ्तार कर जबलपुर लेकर पहुँची, यहाँ कोर्ट मंे पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेजा गया है। आरोपी से पूछताछ कर पुलिस फायरिंग करने वाले की तलाश में जुटी है। जानकारी के अनुसार पिपरिया शराब दुकान के मैनेजर मुकेश गुप्ता ने 12 दिसम्बर को शराब दुकान में गोली चलाए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि पनागर निवासी रूपेंद्र साहू और उसका भाई पारस अवैध शराब का कारोबार करते हैं। पुलिस ने पारस को पकड़ा था जिसे लेकर रूपेंद्र को उस पर शक था। उसने वाट्सएप पर मुकेश को धमकी दी थी और घटना दिनांक को अपने साथी आकाश बग्घा को भेजकर गोली चलवाई थी। जाँच के दौरान पुलिस को पता चला कि रूपेंद्र साहू दिल्ली जनकपुरी के पास एक होटल में फरारी काट रहा है, जिसके बाद पुलिस टीम वहाँ पहुँची और उसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये आरोपी के खिलाफ 20 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, वहीं पुलिस अब आकाश की तलाश में जुटी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.