शहर को स्मार्ट शहर बनाने में भारत और राज्य सरकार की सहभागिता सराहनीय – निगमायुक्त प्रीति यादव
निगमायुक्त प्रीति यादव ने बार्सिलोना के स्पेन में आयोजित विश्व स्तरीय आयोजन में जबलपुर के विकास कार्यो का खाका किया प्रस्तुत: जबलपुर की उपब्धियों को गिनाने के साथ-साथ प्रचलित और प्रस्तावित कार्यो को भी रखा विश्व पटल पर
अंतर्राष्ट्रीय स्तर के विशाल और भव्य आयोजन में विश्व भर के शासकीय और अशासकीय क्षेत्र के प्रतिनिधि और पदाधिकारीगण हुए शामिल
जबलपुर। शहर को महानगर का स्वरूप प्रदान करने तथा स्मार्ट बनाने की दिशा में भारत सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार की सहभागिता काफी सराहनीय है। भारत एवं राज्य सरकार के द्वारा लगातार सभी शहरों को महानगर बनाकर स्मार्ट सिटी का स्वरूप प्रदान करने नवाचार एवं अद्योसरंचना एवं विकास कार्यो पर बड़े पैमाने पर काम किये जा रहे हैं। केन्द्र और राज्य सरकार की सहभागिता के कारण ही मध्यप्रदेश के सभी प्रमुख शहर महानगर एवं स्मार्ट शहर की ओर अग्रसर है उसमें जबलपुर शहर भी बहुत तेजी से शामिल हो रहा है। उक्त विचार निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बर्सिलोना के स्पेन से लौटने के पश्चात आज व्यक्त किये और बार्सिलोना के स्पेन में आयोजित विकास आधारित समिट कार्यक्रम के संबंध में अपना अनुभव एवं कार्यो को साझा किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि विश्व स्तरीय विशाल और भव्य आयोजन के मंच पर उनके द्वारा जबलपुर शहर के विकास कार्यो का खाका पी.पी.टी. के माध्यम से प्रस्तुत किया गया तथा शहर में प्रचलित एवं प्रस्तावित विकास कार्यो की जानकारियॉं विस्तृत रूप से दी गई और विकास कार्यो को सम्पन्न कराने के लिए धनराशि संबंधी प्रस्ताव भी प्रस्तुत कर मॉंग की गई।
समिट के संबंध में निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि जबलपुर के लिए बड़ा ही गौरव का विषय है कि विश्व भर के शासकीय अशासकीय संगठनों, संस्थाओं में नगर निगम जबलपुर का भी चयन हुआ और इतने बड़े मंच पर विकास कार्यो की चर्चा हुई। उन्होंने आगे बताया कि स्मार्ट सिटी एक्सपो वर्ल्ड कांग्रेस 2024 में 130 देशों से 27000$ आगंतुकों, 850 शहरों, 1100 प्रदर्शकों, 600 से ज्यादा वक्ताओं ने भाग लिया है। इस कार्यशाला मे शहरों को दक्षता, वैश्विक युग में सामाजिक विकास, स्मार्ट शहरों में विशेषज्ञता के बारे मे जानकारी प्रदान की गयी।
उन्होंने बताया कि 13वॉं स्मार्ट सिटी एक्सपो वर्ल्ड कांग्रेस (एस.सी.ई.डब्लू.सी.) दिनांक 5 से 7 नवम्बर 2024 को बार्सिलोना के स्पेन में आयोजित हुआ। स्मार्ट सिटी एक्सपो वर्ल्ड कांग्रेस शहरों और शहरी नवाचार के लिए दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे प्रभावशाली आयोजन है। हर साल, बेहतर भविष्य की दिशा में शहरों को स्थानांतरित करने वाली वैश्विक कंपनियों, सरकारों और संगठनों के प्रतिनिधि यहां एकत्र होते हैं। स्मार्ट सिटी एक्सपो वर्ल्ड कांग्रेस का मिशन हरित, कुशल और संपन्न शहरों की दिशा में एक उज्जवल शहरी प्रतिमान को गति देना है जो किसी को भी पीछे न छोड़े। यह कार्यशाला शहर के प्रतिनिधियों, उद्योग विशेषज्ञों, अनुसंधान केंद्रों, विश्वविद्यालयों, सरकारों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों को एक साथ लाती है। कुछ चुनिंदा स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को इस कार्यशाला मे जाने के लिए MoHUA से नामांकित किया गया था जिसमें जबलपुर शहर भी शामिल हुआ।