छात्र छात्राओं के अध्यापन की जिम्मेदारी शिक्षक ,प्राचार्य की है- डीईओ घनश्याम सोनी

(प्राचार्य ,कक्षा शिक्षण की मॉनिटरिंग करें)

0 6

————————————–
शिक्षा में गुणात्मक वृद्धि लाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी जबलपुर श्री घनश्याम सोनी जी के द्वारा लगातार निरीक्षण किए जा रहे है। शहरों के निरीक्षण के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों का निरीक्षण डीईओ श्री घनश्याम सोनी के द्वारा किया गया। आज के निरीक्षण में शास उमावि टेम्बरभीटा, शास हाइस्कूल कजरवारा ,शास उमावि गौरैयाघाट का अचानक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शास उमावि टेमरभीटा 17 शिक्षक शिक्षिकाओं में से प्राचार्य पी एन निगम मेडिकल अवकाश पर थे तथा श्रीमति रोशनी चौबे उमाशि बिना अवकाश स्वीकृत के अवकाश पर थे। विद्यालय में बच्चों की कॉपियां चेक की गई तो पाया गया कि बच्चों को नियमित रूप से ग्रह कार्य नहीं दिया जा रहा है। पढ़ाई में कमजोर स्तर के बच्चों को पीछे बिठाल के रखा है। कक्षाओं में प्रकाश की समुचित व्यवस्था भी नहीं पाई गई।
शा हाइस्कूल कजरवारा में पदस्थ शिक्षक शिक्षिका 8 है जिसमें से एक प्रयोगशाला शिक्षिका श्रीमति ज्योति बायलेट बिना आवेदन के विद्यालय से अनुपस्थित थी। विद्यालय में पढ़ाई का स्तर संतोषजनक नहीं थी,बच्चों की उपस्थिति भी अत्यंत कम थी,बच्चो को रोटेशन करके नहीं बिठाया गया था।
शास उमावि गौरैयाघाट में श्रीमति गायत्री रजक उमाशि बिना आवेदन के अनुपस्थित पाई गई।निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री घनश्याम सोनी जी ने बच्चों की कक्षा में जाकर स्वयं एक पाठ जो कि भारतीय संविधान पर आधारित था को रुचिकर एवं सरल ढंग से पढ़ाकर बताया। विद्यालय में डेली डायरी तथा स्टूडेंट डेटा रजिस्टर भी काफी हद तक विधिवत पाया गया,जिसकी भूरी भूरी प्रशंसा डीईओ महोदय द्वारा की गई।
जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी जी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सभी स्कूलों में स्टाफ की बैठक लेकर सबको बताया गया कि
1- छात्र छात्राओं के अध्यापन की जिम्मेदारी शिक्षक ,प्राचार्य की है।
2- प्राचार्य ,कक्षा शिक्षण की मॉनिटरिंग करें
3- कमजोर छात्र के शैक्षणिक स्तर का आकलन कर उसको अध्ययन में सहयोग किया जावे।
4- अनुपस्थित छात्र के अभिभावक से संपर्क शिक्षक करें।
5- शिक्षण में गुणात्मक विकाश जरूरी है
6- चयनित प्रश्नों के अध्यापन से बचें
7- प्रत्येक छात्र के शैक्षणिक स्तर का आकलन कर समुचित अध्यापन आवश्यक है,
8- प्राचार्य सभी कक्षाओं में छात्र छात्राओं के अध्यापन का निरीक्षण कर शिक्षको को आवश्यक निर्देश दें।
9-शिक्षकों को बच्चों को रोटेशन करके रोज बिठालना है,जिससे बच्चों में सुधार आएगा तथा उनमें आत्मविश्वास भी जागृत होगा।
10- कक्षा का अंतिम छात्र उत्तीर्ण हो
11- शिक्षक का स्नेह छात्र के लिए दवा
12- प्राचार्य शिक्षण में शिक्षक का सहयोग करें
जिला शिक्षा अधिकारी महोदय ने निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित शिक्षकों के एक दिन वेतन काटने के निर्देश संबंधित प्राचार्यो को दिए एवं निरीक्षण के दौरान पाई गई वाले विद्यालयो को कारण बताओ पत्र जारी कर जवाब मांगा गया,निश्चित समयावधि पर जवाब प्रस्तुत न होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.