तीन पत्ती से शास्त्री ब्रिज जाने वाली सड़क पर आटो, चाय समोसे वालों का कब्जा
रोज शाम को लगता है जाम
जबलपुर- तीन पत्ती से शास्त्री जाने वाली सड़क पर शाम के समय रोज जाम लगता है। यहां पर ऑटो वालों और चाय, समोसा मंगोड़े, बेचने वालों के कारण यह स्थिति निर्मित होती है। लेकिन सड़क के दूसरी तरफ खड़े हुए यातायात पुलिस वालों को यह सब बिल्कुल भी नहीं दिखता। इससे यातायात तो बुरी तरह प्रभावित होता ही है आए दिन दुर्घटना होने की भी आशंका बनी रहती है। 5:00 बजे शाम से लेकर देर रात तक 35 से 40 फुट चोड़ी यह सड़क 10 फीट की रहती है।
शाम के वक्त जब यातायात का व्यस्ततम समय होता है तब यहां पर इस तरह की अराजकता भरा माहौल रोज देखने को मिलता है।
जहां पर दुकान में आकर चाय नाश्ता करने वाले बाद में खाली दोना, डिस्पोजल, इसी सड़क पर फेंक कर चले जाते हैं। समोसे मंगोड़े बेचने वालों की दुकानों में आने वाले ग्राहक अपना वाहन सड़क पर ही पार कर कर सामान लेने लगते हैं और फिर जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है। खासकर शाम के समय तो यहां से पैदल निकलना भी मुश्किल होता है। ऑटो वालों और चार पहिया वाहनों की बेतरतीब और अवैध पार्किंग से कई बार जाम लगता है। पास में ही चौक पर ग्रीन सिग्नल और रेड सिग्नल होने के कारण जैसे ही सिग्नल खुलता है तो वहां से तेजी से वाहन निकलते हैं और थोड़ा आगे जाकर जाम में फंस जाते हैं।
लेफ्ट टर्न में काटते हैं चालान- इसी सड़क के ठीक सामने वाली सड़क पर लेफ्ट टर्न के पास ही ट्रैफिक पुलिस वाले रोज शाम को खड़े होकर दोपहिया वाहनों का चालान काटते हैं। उन्हें सामने वाली सड़क पर हो रही बेतरतीब पार्किंग और जाम लगने से कोई मतलब नहीं रहता। वह तो सिर्फ चालन पर ही विशेष ध्यान देते हैं। फिर चाहे सड़क पर कुछ भी हो इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता।
मॉडल जैसा कुछ भी नहीं- कहने को तो यह सड़क मॉडल रोड है। लेकिन बेतरतीब और अवैध पार्किंग ऊपर से ऑटो वालो की धमा चौकड़ी से यहां मॉडल जैसा कुछ भी नहीं दिखता। यह स्थिति रोज शाम की है। लेकिन जिम्मेदारों को इस बात से कोई लेना-देना नहीं कि यहां से आने जाने वालों को कितनी परेशानियां होती हैं। 35 से 40 फीट तक चौड़ी सड़क शाम होते-होते 10 फीट चौड़ी ही बचाती है।