24 सितंबर को नगर निगम का घेराव

इन सभी जनसमस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्षद दल द्वारा निगम के जोनों में जाकर ज्ञापनों के माध्यम से नगर सत्ता एवं निगम के अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया गया किंतु इन सबके उपरांत भी इन समस्याओं के निवारण हेतु कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई ।

0 39

 

 

नगर निगम जबलपुर के नेता प्रतिपक्ष श्री अमरीश मिश्रा ने जानकारी देते हुये बताया कि नगर निगम, जबलपुर में काबिज भाजपा सत्ता द्वारा आम जनता को दी जाने वाली मूलभूत सुविधाऐं उपलब्ध कराने में नाकाम है जिसके कारण जबलपुर शहर में डेंगू, चिकिन गुनिया एवं मलेरिया जैसी गंभीर बीमारियाॅं का प्रकोप दिनो-दिन बढ़ते जा रहा है किंतु निगम सत्ता न तो समय पर कचरा उठवा पा रही, न ही संक्रामक रोगों से बचाव हेतु समुचित मात्रा में दवाओं का छिड़काव करवा रही है और न ही बारिश से बदहाल सड़कों को आम जनता के चलने लायक बना पा रही   है । इन सभी जनसमस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्षद दल द्वारा निगम के जोनों में जाकर ज्ञापनों के माध्यम से नगर सत्ता एवं निगम के अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया गया किंतु इन सबके उपरांत भी इन समस्याओं के निवारण हेतु कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई ।

मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध करवाने हेतु दिनांक 24 सितंबर 2024 को दोपहर 12.00 बजे से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंगार जी, पूर्व केैबिनेट मंत्री एवं विधायक श्री लखन घनघोरिया जी तथा पूर्व वित्त मंत्री श्री तरूण भानोट जी वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिनेश यादव जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्षद दल एवं नगर कांग्रेस दल के संयुक्त तत्वाधान नगर निगम, जबलपुर के मुख्यालय का घेराव किया जायेगा । इसके पश्चात् सभी जिला कलेक्टर को आम जनता की समस्याओं के संबंध में ज्ञापन सौंपने जायेंगे ।

 

कांग्रेस पार्षद दल की आज आयोजित बेैठक मे कांगे्रस नगर अध्यक्ष श्री सौरभ नाटी

शर्मा, नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, उपनेता प्रतिपक्ष शगुफ्ता उस्मानी गुड्डू नबी, सचेतक श्री अयोध्या तिवारी, पार्षद सर्वश्री जितेन्द्र सिंह ठाकुर, श्रीमती रितु राजेश यादव, श्रीमती मुकिमा याकूब अंसारी, गुलाम हुसैन, वकील अहमद अंसारी, मनीष पटैल, गुड्डू तामसेतवार, राकेश पाण्डे, सत्येन्द्र चैबे, प्रमोद पटेल, अख्तर अंसारी, श्रीमती तुलसा लखन प्रजापति, श्रीमती गार्गी रामकुमार यादव, श्रीमती लक्ष्मी लक्ष्मण गोंटिया, सांसद प्रतिनिधि ताहिर अली आदि उपस्थित रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.