राज्य आनंद संस्थान जबलपुर की टीम ने जबलपुर स्टेशन पर यात्रियों के साथ मनाया परिवार दिवस

राज्य आनंद संस्थान जबलपुर की टीम ने जबलपुर स्टेशन पर यात्रियों के साथ मनाया परिवार दिवस

0 46

 

कलेक्टर दीपक सक्सेना (COLLECTOR DEEPAK SAXENA) के निर्देशन में राज्य आनंद संस्थान की टीम ने जबलपुर स्टेशन(JABALPUR RAILWAY STATION)  पर गर्मी,प्यास से परेशान यात्रियों को ठंडा रूहअफ़जा और रसना पेय पिलाकर परिवार दिवस मनाया,जिसमें स्टेशन निर्देशक रामजी लाल यादव को जिला समन्वयक दीप्ति ठाकुर व डी के भट्ट ने स्काउट का स्कार्फ लगाकर सम्मानित किया,स्टेशन कमर्शियल मैनेजर संजय जायसवाल एवं मोहित शर्मा ने पहले शरबत पीकर पेय को हरी झंडी दी, दीप्ति ने कहा कि गर्मी में शरबत पीना सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। सूरज की तेज धूप की वजह से शरीर में पानी की कमी होने लगती है जो हमारे सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है।ठंडा शरबत पीने से न केवल हमारे शरीर का तापमान कम होता है बल्कि डिहाइड्रेशन की समस्या से राहत भी मिलती है।वंदना आनंद,कविता ठगेले,प्रतिभा दुबे,दर्पण रोटी आनंद बैंक के अंकित कुबेर, झील सिंह,अंजू चौरसिया,अनिता यादव दीप्ति ठाकुर ने यात्रियों को शरबत पिलाया और एक परिवार के रूप में उन्हें अपना मानते हुए उनका हालचाल जाना,और बताया कि राज्य आनंद संस्थान उनका भी परिवार है,आवश्यकता पड़ने पर निसंकोच संपर्क कर सकते है।स्टेशन निर्देशक ने अपना अनुभव सांझा करते हुए कहा कि निस्वार्थ भाव से आज किया गया यह कार्य अत्यन्त आत्मसंतुष्टि प्रदान कर रहा है,इस प्रकार किए गए कार्य ही समाज में,पूरे देश परिवार को बढ़ा करने में सहायक होते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.