मंदिर समिति ने दो निर्धन छात्राओं को अध्ययन हेतु लिया गोद

पिता के आकस्मिक निधन हो जाने के कारण उनका आगे अध्ययन कर पाना संभव नहीं हो पा रहा था।

0 26

मंदिर समिति ने दो निर्धन छात्राओं को अध्ययन हेतु लिया गोद
जबलपुर। रामपुर विधुत मंडल स्थित सहकार नगर बस स्टॉप में स्थापित हनुमान मंदिर की स्वयम सिद्ध हनुमान सामाजिक कल्याण समिति द्वारा दो निर्धन छात्राओं को उच्च अध्ययन तक के लिए गोद लिया है।
समिति के सचिव रवि सक्सेना ने बताया कि रामपुर छापर निवासी दो निर्धन छात्राएं रिया ठाकुर और जिया ठाकुर महावीर बाल मंदिर स्कूल में अध्ययनरत है, उनके पिता के आकस्मिक निधन हो जाने के कारण उनका आगे अध्ययन कर पाना संभव नहीं हो पा रहा था। समिति के संरक्षक मनीलाल, गणेश पाल, प्रफ्फुल कटारिया, अध्यक्ष जितेन्द्र मिश्रा, शैलेश चौकसे, विनीत पांडेय, महादेव दुबे, विनोद विश्वकर्मा, मनीष कुशवाहा, बृजेश यादव, संजय बोरकर, जितेंद्र हततिमारे, सुरेश प्रजापति, संतोष यादव, सनी पांडे, डीजे गुड्डू आदि ने एकमतेन निर्णय लेकर दोनों निर्धन छात्राओं को उच्च अध्ययन करने तक के लिए मंदिर समिति की ओर से गोद लेकर उनका अध्ययन का समस्त खर्च का वहन मंदिर समिति की ओर से करने का निर्णय लेकर उनकी फीस स्कूल में जमा की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.