अधोहस्ताक्षरकर्ता आपसे निवेदन करते हैं कि हम केन्ट क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाल आयुध निर्माणी खमरिया के कर्मचारी है।

अधोहस्ताक्षरकर्ता आपसे निवेदन करते हैं कि हम केन्ट क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाल आयुध निर्माणी खमरिया के कर्मचारी है।

0 49

अधोहस्ताक्षरकर्ता आपसे निवेदन करते हैं कि हम केन्ट क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाल आयुध निर्माणी खमरिया के कर्मचारी है।

 

महोदय निर्माणी के अन्तर्गत स्टेट में ओ.एफ. के. कंज्यूमर स्टोर पंजीयन कमांक-13 रजिस्टर्ड है जिसमें निर्माणी के कर्मचारियों को सस्ते दर पर समान उपलब्ध कराना उद्देश्य परन्तु पिछले कई वर्षों से इस सोसाइटी में कर्मचारियों को सदस्य नहीं बनाया जा रहा है साथ ह बार-बार उप पंजीयक के पास शिकायत करने के बावजूद भी सहकारिता विभाग द्वारा गोल-मोट जबाब देकर सदस्य बनाने की कार्यवाही नहीं की जा रही है।

 

महोदय आयुध निर्माणी खमरिया का हर कर्मचारी उक्त सोसाइटी की सदस्यता का हव रखता है अतः आपसे अनुरोध है कि ऐसी संस्था में सभी कर्मचारियों इस संस्था के सदस्य ब सके इस विषय पर हस्ताक्षेप करने की कृपा करे  संगठन के राजेन्द्र चराडिया, अर्नब दास गुप्ता, प्रेम लाल, पुष्पेन्द्र सिंह  सचिन शर्मा, सिमेन्द रजक, संजय प्रधान,  संजीव सिंह,  मनोहर कोहली, गौतम शर्मा,  विक्रम सिंह, महेश कुमार

Leave A Reply

Your email address will not be published.