थानेदार द्वारा झूठी कारवाई कर फसाने की धमकी पीड़ित ने ग्रामीण एस पी को ज्ञापन सौंपा

घर से कार को ले जाकर कार में तोड़फोड़ की गई थी

0 39

 

जबलपुर । मैं अखिलेश कुमार अग्रवाल पिता पंचमलाल अग्रवाल, निवासी शहपुरा, थाना शहपुरा, जिला जबलपुर में रहता हूँ मेरे विरूद्ध थाना शहपुरा के अपराध कमांक- 243/2024 धारा 294, 323, 327, 506 आई.पी.सी. का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था, जिस पर थाना प्रभारी एवं उनके स्टाफ द्वारा मेरे घर पर आकर पत्नि एवं पिता के साथ घर में घुसकर अभद्र व्यवहार करना एवं घर अलमारी में रखे हुये पैसे, घर से कार को ले जाकर कार में तोड़फोड़ की गई थी जिस पर मेरी पत्नि ने आपके एवं आई.जी. महोदय के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया गया था जिस पर न्यायालय श्रीमान् न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी पाटन के समक्ष परिवाद प्रस्तुत किया गया है जिसके कारण मेरे द्वारा दिनांक 24.07.2024 को जमानत प्रकरण क्रमांक-28046/2024 आदेश दिनांक 09.07. 2024 की कापी लेकर अपने साथ अधिवक्ता जय यादव, दिनेश पटेल एवं अभिषेक अग्रवाल के साथ थाने गया एवं उक्त जमानत आदेश की कापी थाना प्रभारी शहपुरा जितेन्द्र पाटकर महोदय को दी तो उन्होने मुझे मॉ बहन गंदी गंदी गालिया दी और कहा कि तू आर्डर की कापी लेकर भाग जा नहीं तो तुझे थाने के अंदर गोली मारकर खत्म कर दूंगा और मेरे सामने फरियादी शिवनाथ यादव को मोबाईल से कहा कि तुम जल्दी आओ एवं अखिलेश अग्रवाल एवं उनके साथी के विरूद्ध एक आवेदन पत्र दो, जिससे मैं इन सभी के विरूद्ध कोई भी झूठा प्रकरण पंजीबद्ध कर जेल में सडवा दूंगा और मुझसे कहा कि तू यहाँ से भाग जा नहीं तो मैं अभी तुझे सलाखों के अंदर करके तेरे हाथ पैर तोड़ दूंगा तो मैं अपनेसाथ में गये अधिवक्ताओं के साथ थाने से वापिस आ गया तो नहीं तो थानेदार महोदय द्वारा मेरे विरूद्ध कोई भी झूठा प्रकरण पंजीबद्ध कर बंद कर देते, थाना प्रभारी शहपुर द्वारा माननीय उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना कर मुझे जमानत नहीं दी गई है, निवेदन है कि थाना प्रभारी शहपुरा के विरूद्ध मेरे साथ किये गये अभद्र व्यवहार एवं झूठे प्रकरण की धमकी देना एवं माननीय उच्च न्यायालय के जमानत आदेश पर जमानत न देना एवं आदेश की अवहेलना का प्रकरण पंजीबद्ध कर उचित कार्यवाही करने की कृपा करें एवं मेरे विरूद्ध थाना प्रभारी शहपुरा एवं उनके स्टाफ के द्वारा किसी भी प्रकार की कोई भी झूठी रिपोर्ट या कार्यवाही की जाती है तो उसकी निष्पक्ष जाँच कर उचित कार्यवाही करने की दया करें, जिससे मेरे या मेरे साथ गये हुये व्यक्तियों के विरूद्ध थाना प्रभारी महोदय द्वारा कोई भी झूठा प्रकरण पंजीबद्ध ना किया जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.