पीड़ित पत्नी ने पति के लिए जमानत की अर्जी लगाई

मामले में बंद उनके पति गरीब एवं मज़दूर हैं जिसके चलते 10 लाख रुपए में उन्होंने इस वारदात को स्वीकार कर लिया

0 27

 

जबलपुर । रांझी निवासी रजनी वाणी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में पहुंचकर बताया कि उनके पति गुलशन वाणी जो की हत्या के मामले में जबलपुर जेल में बंद है एवं जबलपुर जेल में ही बंद सुभाष मराठा एवं राहुल राजपूत के द्वारा उनके पति को जमानत न लेने के लिए जान से मारने की धमकी एवं देख लेने की धमकी मिल रही है रजनी वाणी ने बताया कि हाल ही में जब वह पति से जेल में मुलाकात के लिए गई, तो उन्होंने बताया कि उन्हें जेल के अंदर सुभाष मराठा एवं राहुल राजपूत के द्वारा जमानत के लिए धमकी दी जा रही है जो सुभाष मराठा एवं राहुल राजपूत की जमानत के लिएलोग आते हैं उन्होंने मुझे अपने पति को समझने की बात कही ना मानने पर मुझे देख लेने एवं जान से मारने की धमकी दी है रजनी वाणी ने बताया कि हत्या के मामले में बंद उनके पति गरीब एवं मज़दूर हैं जिसके चलते 10 लाख रुपए में उन्होंने इस वारदात को स्वीकार कर लिया था मगर बाद में उन्हें पैसे नहीं मिले और अब वह जमानत के लिए प्रयास कर रहे हैं और आरोपियों को मालूम है कि यदि इसे जमानत मिल जाती है तो यह बाहर जाकर पुलिस को सब कुछ सच-सच बता देगा, इसी वजह से जेल में बंद सुभाष मराठा एवं राहुल राजपूत उन्हें जमानत न देने के लिए धमकी दे रहे हैं पीड़िता पत्नी ने इस हेतु जेल अधीक्षक को भी आवेदन प्रेषित किया है एवं रांझी थाना तथा पुलिस अधीक्षक को भी आवेदन प्रेषित कर धमकी देने वालों को गिरफ्तार करने एवं जेल में बंद सुभाष मराठा तथा राहुल राजपूत के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई के लिए न्याय की गुहार लगाई है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.