पेंचवर्क के कार्य प्रगति पर
पेंचवर्क के कार्य बहुत तेजगति से कराया जा रहा है
जबलपुर। नगर निगम द्वारा महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ एवं निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार दशहर चल समारोहों को दृष्टिगत रखते हुए बारिश में क्षतिग्रस्त सभी जुलूस मार्गो के सड़कों की मरम्मत का कार्य तेजी से कराया जा रहा है। इसके लिए मुख्यालय स्तर से लेकर संभाग स्तर पर लोककर्म विभाग की टीम अधीक्षण यंत्री कमलेश श्रीवास्तव और कार्यपालन यंत्री शैलेन्द्र मिश्रा के निगरानी में पेंचवर्क के कार्य कर रही है। इस संबंध में अधीक्षण यंत्री कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि विगत दिवस महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ एवं निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के द्वारा दशहरा चल समारोहों में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए तेजगति से पेंचवर्क के कार्य कराये जाने के निर्देश दिये गए थे।
उन्होंने बताया कि निर्देशां के परिपालन में पेंचवर्क के कार्य बहुत तेजगति से कराया जा रहा है। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि संभाग क्रमांक 13, 14 के अंतर्गत आने वाले सभी जुलूस मार्गो की सड़कों पर पेंचवर्क का कार्य कराये गए हैं। इसके अलावा शहर के अन्य प्रमुख सड़कों की भी मरम्मत तेजगति से कराई जा रही है। अधीक्षण यंत्री श्री श्रीवास्तव एवं कार्यपालन यंत्री श्री मिश्रा ने बताया कि त्योहारों के पूर्व सभी प्रमुख सड़कों की मरम्मत का कार्य पूर्ण करा लिया जायेगा। इसके लिए उन्होंने सभी संबंधित ठेकेदारों को निर्देश प्रदान किये हैं।
उल्लेखनीय है कि शहर में मानसून के दौरान अतिवृष्टि होने के कारण सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं, जिसकी मरम्मत लगातार कराई जा रही है। दशहरा एवं दीपावली त्योहार के पूर्व सभी प्रमुख सड़कों और जुलूस मार्गो की मरम्मत करा ली जायेगी।