वाहन चेक करने ले गया युवक हुआं फरार

पुलिस ने दर्ज किया मामला

0 10

 

 

 

जबलपुर/ गोरखपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ओएलएक्स के माध्यम से ग्राहक बनकर पहुंचा युवक वाहन चेक करने ले गया और वापस नहीं लौटा एमजीएम स्कूल क्रिश्चियन कालोनी गुप्तेश्वर निवासी अमित मासी दास ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि उसने अपना वाहन क्र एम पी 20 एम जेड 2623 रायल इनफील्ड बुलेट को बेचने का एड डाला था जिसके माध्यम से शुक्रवार एक युवक ग्राहक बनकर आया और गाड़ी चेक करने ले गया जो कि वापस नहीं लोटा पुलिस ने शिकायत और फुटेज के आधार पर मामले को विवेचना में लिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.