नगर निगम में व्याप्त अनियमितताओं ,भ्रष्टाचार ,बिजली विभाग की भारी बिजली बिल से लूट को लेकर ,आम जनता में भारी आक्रोश है

0 4

नगर निगम में व्याप्त अनियमितताओं ,भ्रष्टाचार ,बिजली विभाग की भारी बिजली बिल से लूट को लेकर ,आम जनता में भारी आक्रोश है। जिसको लेकर नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा कल दिनाक 24 सितंबर को एक विशाल जन आंदोलन किया जा रहा है , इस दौरान एक विशाल मंच लगाकर धरना के रूप में सिविक सेंटर में समस्त कांग्रेस जन शामिल होंगे । जिसमें माननीय प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी जी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार जी, विधायक एवं वरिष्ठ नेता आरिफ मसूद जी उपस्थित रहेंगे ।
विधायक लखन घनघोरिया जी,नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सौरभ शर्मा, नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा,दिनेश यादव,तरूण भनोट,विनय सक्सेना,संजय यादव,अभिषेक चौकसे,राजेश पटेल, सहित महिला कांग्रेस,सेवा दल,युवक कांग्रेस, एन एस यू आई,समस्त ब्लाक अध्यक्ष समस्त पार्षद,समस्त विंग और प्रकोष्ठ , बाल कांग्रेस और समस्त मंडलम और सेक्टर उपस्थित रहेंगे।
समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील जिसमें आप अधिक से अधिक संख्या में दोपहर 12 : 30 बजे सभा स्थल सिविक सेंटर में पहुंचे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.