टायटिल के तहत सदाबहार फिल्मी गीत संगीत, ग़ज़लों को प्रस्तुत किया गया, जहां सभी रसिक श्रोताओं द्वारा इसका भरपुर आनंद उठाते हुए प्रफुल्लित वातावरण में अपने करतल ध्वनियों से गायक कलाकारो का प्रोत्साहन, उत्साह वर्धन, किया गया, गीतों के चयनों की भी भूरी भूरी प्रशंसा की गई
कार्यक्रम की शुरुआत संगिनी सेवा संगठन की सचिव श्रीमती निधि मिश्रा, पद्मा लांडगे,ममता बिजपुरिया, आराधना चौकसे के द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित करके किया गया ।
तथा समस्त गायक गायिकाओं कलाकारों के द्वारा मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर एक से एक सुमधुर 30 गीतों की प्रस्तुतियां देकर रसिक श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया,,,
गायक कलाकार में ,श्री किशोर ताम्हणे, विमल श्रीवास्तव, विवेक गौतम, सुरेश मुदिराज, कौशिक सेनगुप्ता,एस के अवस्थी, राजेन्द्र गौरे,अरूण यादव,अजय बैनर्जी,उदय बेडेकर,तपन बावरिया, आशुतोष आंवले
एवं फीमेल सिंगर्स में पल्लवी फाटक, अर्चना गोस्वामी, प्रांजलि दिधाते, दीप्ति राय, प्रीती मंडल, भक्ति बावरिया, रेणु जैन, स्मृति केकरे,माया पांडे, प्रियंका गुप्ता, पूर्णिमा अग्रवाल,नेहा खरे, कामिनी बेन, पूर्वी मुखर्जी, स्वाती अवस्थी, मौसमी चटर्जी आदि ने बखूबी से अपने अपने गीतों को निभाया ।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शिल्पा ताम्हणे, एवं श्रीमती मंजू गौरे के द्वारा किया गया
उपस्थित रसिक श्रोताओं के प्रति कृतज्ञता सप्तक स्वर मंजरी बेनर के सभी परिवार सदस्यों के द्वारा किया गया
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.