हुड़दंग करने वाले बख्शे नहीं जायेंगे
नववर्ष के कार्यक्रमांे को लेकर अलर्ट रहेगी व्यवस्था
नववर्ष के कार्यक्रमांे को लेकर अलर्ट रहेगी व्यवस्था
जबलपुर।
नववर्ष की पूर्व संध्या पर आयाेजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की नजर रहेगी। सुरक्षा के मद्देनजर शनिवार की रात से ही शहर में आधा सैकड़ा से अधिक स्थानों पर चैक पाॅइंट लगाकर चैकिंग की गई। यह व्यवस्था मंगलवार तक लागू रहेगी। चैक पाॅइंटों पर पुलिस हर आने-जाने वालों से पूछताछ कर उनका नाम-पता नोट करेगी। वहीं पर्यटन स्थलों पर भी अतिरिक्त बल की तैनाती की जाएगी। जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात से पुलिस एक्शन में नजर आई। शहर व देहात थाना क्षेत्रों में जिन स्थानों पर चैक पाॅइंट बनाए गये हैं उनमें ब्रीथ एनालाइजर से वाहन चालकों की जाँच की जाएगी। यदि कोई नशे की हालत में मिलता है तो उसका चिकित्सकीय परीक्षण कराकर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा शहर के आसपास स्थित होटलों और ढाबों की जाँच कर संचालकों को हिदायत दी जाएगी कि अवैध रूप से शराब परोसी तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।