गंदगी फैलाने वालों की अब खैर नहीं – निगमायुक्त प्रीति यादव

131 चालान कटे : 37 हजार 4 सौ रूपये जुर्माने की राशि निगम खजाने में जमा

0 18

 

 

 

जबलपुर। शहर में अब गन्दगी फैलाने वालों के विरुद्ध निगमायुक्त प्रीति यादव सख्त दिखाई दी। उन्होंने आज वैसे लोग जो शहर में गंदगी फैलाते पाए गए उनके विरुद्ध निगमायुक्त प्रीति यादव ने बड़ी कार्रवाई की है। निगमायुक्त श्रीमती यादव के निर्देशानुसार एवं स्वास्थ्य अधिकारी संभव अयाची की उपस्थिति में सभी 16 संभागों में युद्ध स्तर पर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत खुले में मांस-मछली विक्रय करने वालो, नाला-नाली में कचरा फेकने, घर एवं दुकान के निर्माण के दौरान निकलने वाले सी एंड डी वेस्ट (मलबा) रोड़ में फेंकने, खुले में कचरा फेंककर जी.वी.पी. पॉइंट निर्मित करने, खुले प्लॉट में कचरा फेंकने वालों पर ताबड़तोड़ विशेष चालानी कार्यवाही की गई।
उपायुक्त एवं स्वास्थ्य अधिकारी संभव अयाची ने बताया की शहर के नागरिकों के द्वारा बार-बार खुले में मांस-मछली विक्रय, घर एवं दुकान के निर्माण के दौरान निकलने वाले सी एंड डी वेस्ट (मलबा) से राहगीरों को होने वाली परेशानी, नाला-नाली में कचरा फेकने पर नाला-नाली चोक होने, खुले प्लॉट में कचरा फेंकने पर होने वाली बिमारियों की शिकायत प्राप्त हो रही थी। जिसे निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बड़ी गंभीरता से लेते हुए सभी 16 संभागों के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षको को विशेष चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार आज सभी संभागों में खुले में मांस-मछली बेचने वाले 30 दुकानदारों के चालान काटे और उनसे 7 हजार 1 सौ 50 रूपये की राशि वसूल की गई, इसी प्रकार गंदगी करते पाए जाने पर 18 लोगों के चालान कटे और 3 हजार 1 सौ 50 रूपये की राशि, घर एवं दुकान के निर्माण के दौरान निकलने वाले सी एंड डी वेस्ट (मलबा) रोड़ में पाए जाने पर 14 चालान काटे और 19 हजार 8 सौ 50 रूपये की राशि, अमानक पोलीथिन उपयोग करने पर 68 चालान कटे और 6 हजार 9 सौ 50 रूपये की राशि, निर्माण के दौरान ग्रीन नेट नेट उपयोग नहीं करने पर 1 चालान कटा और 2 सौ रूपये की राशि, खुले में कचरा फेंकते पाए जाने पर 1 चालान कटा और 1 सौ रूपये की राशि वसूली गई। इस प्रकार कुल सभी संभागों में 131 चालान कटे और उनसे 37 हजार 4 सौ रूपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी। उन्होंने बताया की इस तरह की चालानी कार्यवाही अब समय-समय पर लगातार नगर निगम के द्वारा की जाती रही है आगे भी शहर में गंदगी करने वालों पर इसी तरह की चालानी कार्यवाही जारी रहेगी। कार्यवाही के समय सभी 16 संभागों के मुख्य स्वच्छता निरीक्षक आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.