मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान शिविर में हजारों हितग्राही हुए लाभांवित

सुभाष चन्द्र बैनर्जी, महर्षी सुदर्शन एवं शहीद बिरसामुण्डा वार्ड में आयोजित किये गए शिविर

0 5

मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान शिविर में हजारों हितग्राही हुए लाभांवित

सुभाष चन्द्र बैनर्जी, महर्षी सुदर्शन एवं शहीद बिरसामुण्डा वार्ड में आयोजित किये गए शिविर

जबलपुर। प्रदेश सरकार हर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने संकल्पित है। सरकारी योजनाओं का लाभ लेनें हर पात्र लोगों को सहयोग कर कार्यालयों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, उक्त उद्गार आज केन्ट विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी पनागर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुशील तिवारी इन्दू ने महर्षी सुदर्शन एवं सुभाष चन्द्र बैनर्जी वार्ड में आयोजित जनकल्याण शिविर में कहे। इसी प्रकार शहीद बिरसामुण्डा वार्ड शिविर में पनागर क्षेत्र के विधायक सुशील तिवारी इंदू ने पात्र हितग्राहियों के लिए आयोजित किये जा रहे शिविर की सराहना की।
सुभाष चन्द्र बैनर्जी, महर्षी सुदर्शन एवं शहीद बिरसामुण्डा वार्ड में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत जनकल्याण शिविर में 650 से अधिक हितग्राहियों को पात्रता पर्ची वितरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत स्वीकृत पेंशन पत्रों का वितरण, हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्ध व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड वितरण, जिला व्यापार योजना, राशन पर्ची, पेंशन स्वीकृति पत्र एवं पी एम स्वनिधि योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को चेक वितरित किए गए। विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत शिविर में नगर निगम के अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में देवजी नेत्रालय के सहयोग से नेत्र जाँच एवं अन्य सामान्य रोगों की जाँच के लिए विशेष शिविर लगाया गया एवं हितग्राहियों को लाभांवित किया गया।
इस अवसर पर महर्षी सुदर्शन वार्ड शिविर में एम.आई.सी. सदस्य दामोदर सोनी, मंडल अध्यक्ष पुष्पराज सिंह सेंगर, पार्षद श्रीमती संतोषी ठाकुर, श्रीमती सावित्री शाह, निशांत झरिया, अनुराग दहिया, हेमराज सराठे, दशरथ पटेल, पप्पू सोनकर, कैलाश रजक, बबलू लालपुरी, सुभाष चन्द्र बैनर्जी वार्ड में पार्षद श्याम मनोजिया, संभागीय अधिकारी कुलदीप तिवारी, राजस्व निरीक्षक नरेन्द्र सिंह राजपूत, योजना प्रभारी श्रीमती रश्मि आर्मो एवं सौरभ सिंह धुर्वे, एवं बिरसामुण्डा वार्ड में एम.आई.सी. सदस्य डॉं. सुभाष तिवारी, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती लक्ष्मी लक्ष्मण गोंटिया, मंडल अध्यक्ष लखन देवानी, विजय बघेल, संभागीय अधिकारी संतोष अग्रवाल, राजस्व निरीक्षक शिरीष उपाध्याय, सहायक राजस्व निरीक्षक अमित कुशवाहा, बलराम पटैल, अनुज केवट, योजना लिपिक रश्मि साहू, रोमेश राठौर तथा सभी शासकीय विभागों के अधिकारी कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण आदि उपस्थित रहे।

आज यहॉं आयोजित किया जायेगा शिविर

प्रशासन ने बताया कि आज दिनांक 3 जनवरी 2025 को संभाग क्रमांक 5 अंतर्गत जवाहरगंज वार्ड शासकीय प्राथमिक शाला तिलक भूमि की तलैया में शिविर का आयोजन किया गया है। प्रशासन ने हितग्राहियों से अपील है की शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें

Leave A Reply

Your email address will not be published.