अवमानना से बचने आनन-फानन बुलाई कार्य परिषद बैठक

एमपी हाईकोर्ट के अवमानना प्रकरण से बचने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (आरडीयू) में आज आनन-फानन में कार्य परिषद (ईसी) की बैठक बुलाई गई।

0 3

अवमानना से बचने आनन-फानन बुलाई कार्य परिषद बैठक

जबलपुर,एमपी हाईकोर्ट के अवमानना प्रकरण से बचने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (आरडीयू) में आज आनन-फानन में कार्य परिषद (ईसी) की बैठक बुलाई गई। दरअसल, आरडीयू में स्थित यूजीसी के एकेडमिक स्टॉफ कॉलेज (एसीसी) में दैनिक वेतन भोगी के तौर पर भर्ती हुए सफाई कर्मी के नियमितिकरण के बाद वेतन वृद्धि का लाभ नहीं दिया जा रहा था। जिसको लेकर संबंधित व्यक्ति एमपी हाईकोर्ट की शरण में चला गया था।
सुनवाई के उपरांत कोर्ट ने प्रभावित कर्मी के मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन को 90 दिनों
के भीतर निर्णय लेने के आदेश थे। लेकिन उक्त समय सीमा को ज्यादात्तर समय बीते जाने के बाद भी निर्णय नहीं हो सका था। चूंकि अब अगली सुनवाई की तिथि नजदीक आ गई है। लिहाजा आज सफाई कर्मी बटुक लाल को नियमानुसार इंक्रीमेंट दिया जा सकता है या नहीं इसको
आरडीयू के कर्मी की सफाई वेतन वृद्धि का मामला
लेकर कार्य परिषद में मंथन किया जा रहा है। बैठक कुलगुरू प्रोफेसर राजेश वर्मा की अध्यक्षता में चल रही है। बताया जाता है कि उक्त प्रकरण में काफी पेचेदगियां है, क्योंकि बटुक लाल की नियुक्ति एसीसी में हुई थी, जिसके बाद वे आरडीयू के नियमित कर्मचारी हो गए। लेकिन शासन द्वारा 2013 में जारी की गई नियमित कर्मचारियों की सूची में उनका नाम नही था। जिसके बाद से उक्त कर्मी को आरडीयू के स्थापना विभाग से वेतन तो दिया जा रहा था। लेकिन इंक्रीमेंट का लाभ नहीं दिया जा रहा था। 2008 में

Leave A Reply

Your email address will not be published.