स्मार्ट मीटर की नाकामी को छुपाने के लिए बिजली अधिकारी करा रहे बिजली की चोरी: कांग्रेस

बिजली चोरी करा रहे जे.ई. अभिषेक चौकसे पर तत्काल दर्ज हो F.I.R. - अन्यथा उग्र आंदोलन के लिए तैयार रहे बिजली विभाग

0 45

स्मार्ट मीटर की नाकामी को छुपाने के लिए बिजली अधिकारी करा रहे बिजली की चोरी: कांग्रेस

बिजली चोरी करा रहे जे.ई. अभिषेक चौकसे पर तत्काल दर्ज हो F.I.R. – अन्यथा उग्र आंदोलन के लिए तैयार रहे बिजली विभाग

जबलपुर/शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा जी ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि एक तरफ बिजली विभाग शहर में बिजली चोरी रोकने के लिए हर तरफ अपनी कमर कसे हुए हैं और वहीं दूसरी तरफ स्मार्ट मीटर की नाकामी को छुपाने के लिए बिजली विभाग के अधिकारीयों द्वारा खुद आदेश देकर स्मार्ट मीटर से डायरेक्ट बिजली जलवाई जा रही है, जब इसका पता कांग्रेस को लगा तो उन्होंने तत्काल ही मौके पर पहुंचकर डायरेक्ट चल रही बिजली को खुद देखा और साथी वहां के फोटो को भी खींच कर जब उपभोक्ता से बात करी तो उन्होंने बताया कि उनका सिर्फ एक माह का बिल बाकी था, जिसके लिए बिजली विभाग ने उनकी लाइट काट दी और लाइट भी कैसे काटी स्मार्ट मीटर की स्मार्टनेस को दिखाने के लिए अपने ऑफिस से बैठे-बैठे उन्होंने उपभोक्ताओं की बिजली तो काट दी, लेकिन जब बिल भरने के बाद वापस बिजली को जोड़ना था, तो उस समय उस स्मार्ट मीटर स्मार्टनेस फेल हो गई और मजबूरन उनको अपने स्मार्ट मीटर की नाकामी छुपाने के लिए लाइट को डायरेक्ट चालू करना पड़ा, ऐसे में साफ जाहिर होता है की स्मार्ट मीटर सिर्फ लूट का साधन है और स्मार्ट मीटर को खरीदने में खर्च किए गए 922 करोड रुपए जो कि आम जनता के थे उसकी अधिकारियों और सरकार ने मिलकर किस तरह होली खेली।

जब इस विषय की जानकारी लेने के लिए सिटी सर्किल कार्यालय के SE महोदय से मुलाकात करी तो उन्होंने बताया कि यह ऐसी स्थिति में किया जाता था, जब मीटर में फाल्ट आ जाए या मीटर जल जाए और रात में उपभोक्ता को परेशानी से बचाने के लिए इस तरह का कार्य किया जाता था। लेकिन इन सबसे बचने के लिए स्मार्ट मीटर लगाया गया है, जब उनको उक्त फोटो दिखाई गई तो वह भी दंग रह गए और जब उनसे इस बारे में पूछा गया कि क्या आपके पास आपके बिजली विभाग के कानून के हिसाब से इस तरह का प्रावधान है तो उन्होंने बात को गोल-गोल घूमाने लगे, जिससे साफ जाहिर होता है की बिजली विभाग सिर्फ अपनी नाकामी को छुपाने के लिए और स्मार्ट मीटर की स्मार्टनलैस टेक्नोलॉजी को छुपाने के लिए इस तरह के कार्य को अंजाम दे रहे हैं, SE महोदय साहब को साफ हिदायत दी गई की तत्काल प्रभाव से स्मार्ट मीटर शहर में लगने बंद हो और जहां कहीं भी स्मार्ट मीटर लगे हैं उनकी लाइट को भी नहीं काटा जाए एवं JE अभिषेक चौकसे के खिलाफ तत्काल प्रभाव से F.l.R दर्ज करवाई जाए और तत्काल प्रभाव से उनको उक्त कार्यलय से अलग किया जाए।

साथ ही कांग्रेस पार्टी ने चेतावनी दी कि अगर 3 दिन के भीतर उचित कार्रवाई नहीं की गई तो कांग्रेस का एक कार्यकर्ता बिजली विभाग के दफ्तरों को घेरेगा और कांग्रेस पार्टी उग्र आंदोलन करने बाध्य होगी। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से गुड्डू नबी, रितेश गुप्ता, प्रवेन्द्र चौहान, अल्तमस खान, रितेश नोतनानी, इमरान हुसैन, अनुजश्रीवास्तव, संदीप जैन, सुमितचौहान, मधुसूदन चौकसे, नीरज पटेल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.