संभावित जल प्लावन से नागरिकों को राहत प्रदान करने

महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ के निर्देश पर 16 संभागों के स्वास्थ्य अमला तैयार

0 5

संभावित जल प्लावन से नागरिकों को राहत प्रदान करने
महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ के निर्देश पर 16 संभागों के स्वास्थ्य अमला तैयार

मशीनरी संशाधनों के साथ-साथ मानव संशाधन भी संभागों में है मुश्तैद – महापौर श्री अन्नू

निगमायुक्त प्रीति यादव ने भी स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ अन्य स्वास्थ्य अमले को मौसम को देखते हुए 24 घंटे अलर्ट रहने दिये निर्देश

जल प्लावन की शिकायत – सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर रवाना हो स्वास्थ्य अमला-निगमायुक्त

जबलपुर। अचानक मौसम में आए बदलाव को देखते हुए महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने शहर के नागरिकों को जलप्लावन-जलभराव से राहत प्रदान करने स्वास्थ्य अमले को सभी संशाधनों के साथ 16 संभागों में तैयार रहने के निर्देश प्रदान किये। उन्होंने कहा है कि नगर निगम का पूरा स्वास्थ्य अमला वर्षा जल निकासी के लिए संभागों में मुश्तैद है और जलभराव की स्थिति में कहीं भी नागरिकों को कोई परेशानी नहीं होगी। महापौर श्री अन्नू ने स्वास्थ्य अमले को निर्देशित किया है कि वर्षा जल निकासी की व्यवस्था के लिए मशीनरी संशाधनों के साथ-साथ मानव संशाधनों को भी तत्परता के साथ लगाकर रखें और जल भराव की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर पहुॅंचकर जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित कराएॅं और नागरिकों को राहत प्रदान करें।
उक्त व्यवस्था के संबंध में निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने भी अचानक बारिश के मौसम को देखते हुए पूरे स्वास्थ्य अमले को 24 घंटे अलर्ट रहकर फील्ड में काम करने की हिदायत दी है। उन्होंने स्वास्थ्य अमले को यह भी स्पष्ट किया है कि सभी लोग फील्ड में रहें अपने अपने संभागों के अंतर्गत वार्डो में रहें और नागरिकों से सम्पर्क करें और जहॉं भी जल भराव की स्थिति निर्मित होती है. वहॉं सभी संशाधनों को लगाकर वर्षा जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित कराएॅं और नागरिकों को राहत प्रदान करें। उन्होंने यह भी कहा कि यदि वर्षा जल भराव की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही नहीं की जाती है तो अधिकारी कर्मचारी दण्डात्मक कार्यवाही के लिए तैयार रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.