आज एक पौधा मां के नाम पर वृहद पौधारोपण, काॅपी एंव बस्ता वितरण किया ।

खिलौना, दवाई एवं किताब बैंक का शुभारंभ कर मनाया गया स्व. दादा ईश्वरदास रोहाणी जी का 78वां जन्मदिवस।

0 4

आज स्वर्गीय दादा ईश्वरदास रोहाणी जी के जन्मदिवस पर 30 जून 2024, रविवार को स्वर्गीय दादा ईश्वरदास दास रोहाणी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर, श्रद्धांजली सभा प्रातः 08 बजे अयोजित की गयी जिसमें विशेष रूप से जबलपुर शहर के सांसद श्री आशीष दुबे एवं महापौर श्री जगत बहादुर सिंह अन्नू उपस्थित रहे। सभी ने दादा के तेलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजली अर्पित की इसके पश्चात केंट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मदर टेरेसा स्कूल के पास में गांधी चैक मोहनिया रांझी में, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि एक पौधा मां के नाम लगाये इसी बात को चरितार्थ करते हुए विधायक श्री अशोक रोहाणी एवं सभी ने 2100 पौधों का सांकेतिक पहल के तहत पौधे रोपे गये जिसमें स्कूल छा़त्र-छात्राएं अभिभावक गण, शिक्षिक-शिक्षिकाएं क्षेत्रीय जन और भाजपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा पौधा रोपण किया गया। अब प्रतिदिन पौधों का रोपण किया जावेगा। इसके पश्चात केंट विधानसभा के 101 छात्र-छात्राओं को सांकेतिक पहल से काॅपी एवं स्कूल बैग का वितरण किया इसके पश्चात विधायक कार्यालय से शेष बचे हुए 15 हजार छात्र-छात्राओं को काॅपी एवं स्कूल बैग का वितरण किया जावेगा साथ ही खिलौना बैंक, दवाई बैंक एवं किताब बैंक का हर वार्ड में एवं महिलाओं हेतु सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र, का शुभारंभ किया जावेगा।
इस अवसर पर विधायक श्री रोहाणी ने क्षेत्रीय जन से अनुरोध किया है कि आपके घर में अनुप्रयोगी दवाई जो उपयोग की न हो, किताबें, खिलौने वे हमारे जनसेवा केन्द्र रांझी एवं सिविल लाईन कार्यालय में जमा कर देवें ताकि हम इन सामग्रियों को जरूरत मंदों को प्रदान कर सके। महिलाओं को स्वालंबी एवं आत्मनिर्भर बनाना मेरा दायित्व है इसलिए मेरे द्वारा केंट विधानसभा के हर वार्ड में सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ कुछ वार्डाें में हो चुका है शेष बचे वार्डाें में शीघ्र ही होगा। इस अवसर पर श्री रोहाणी ने पिं्रट एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया समस्त पत्रकार बन्धुओं को सादुवाद व्यक्त किया ।
इस अवसर पर विधायक श्री अशोक ईश्वरदास रोहाणी, रिंकुज विज, डाॅ. सुनील मिश्रा, सचिन जैन सहारा, माइकल प्रदीप कपूर, दामोदर सोनी, सोनू बचवानी, पुष्पराज सिंह, आशीष राव, अनुराग दाहिया, निशांत झारिया, श्रीमती संतोषी ठाकुर, श्रीमती सावित्री शाह, कुमारी कृष्णा दास चैधरी, श्रीमती रीना ऋषि यादव, आशीष दास चैधरी, डाॅ. सुरेश पटेल, डाॅ. कमल विश्वास, कैलाश रजक, दशरथ पटेल, उदीप रील, दशरथ रजक, हेमराज सराठे, टेकराम गोलहानी, श्रीमती सुमन बर्मन, श्रीमती सरोज तिवारी, श्रीमती सुभाषनी राव, श्रीमती रानी पटेल, श्रीमती रंजना दुबे, समरजीत सिंह, सोनू पिल्ले, अजय पदम, गोविंद यादव, संजय ठाकुर, शरद श्रीवास्तव, संुदर अग्रवाल, संजय जैन, पवन यादव, संजय कपूर, विकास बावरिया दशरथ पिल्ले, वेद महावर, प्रिंस यादव,, गुल्लू दुबे, प्रभाशंकर कुशवाहा, विभा उपाध्याय, श्रीमती सुम्मी सुनौने, श्रीमती आशा सिंह, श्रीमती सुमन बर्मन, श्रीमती पुष्पा तिवारी, अभिषेक कुमार, आसिफ हैदर, चमन रजक, आकाश रजक, सुधीर बेन, संतोष बैरागी, राहुल पिल्ले, डाॅ. सुरेश पटेल, विमलनाथ पिल्ले, सभी उपस्थित रहे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.