प्राचार्य की नियम विरूद्ध नियुक्ति के विरोध में आज nsui ने आयुक्त कार्यालय में सौंपा ज्ञापन

संघठन ने महाविद्यालय में स्थायी प्राचार्य नियुक्त करने की मांग रखी।

0 43

पीएम एक्सीलेंस कॉलेज जबलपुर में प्रभारी प्राचार्य ए सी तिवारी की नियम विरूद्ध नियुक्ति के विरोध में आज nsui ने आयुक्त कार्यालय में ज्ञापन सौपकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की। साथ ही संघठन ने महाविद्यालय में स्थायी प्राचार्य नियुक्त करने की मांग रखी। महाविद्यालय में प्राचार्य पद लम्बे समय से रिक्त है, इसके एवज़ में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर में से वरीयता के आधार पर प्राचार्य पद संभाला जा रहा था। साल 2022 में तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य डॉ आर के गुप्ता को पदभार सौपा गया। श्रीमान किन्ही कारण वश अवकाश पर जाने के कारण श्री ए सी तिवारी ने पदभार संभाला। गुप्ता जी के आने पर पद उन्हें ग्रहण की जानी थी किन्तु तिवारी जी ने नियम विरुद्ध तरीके से प्रभार निरंतर बढा लिया गया। श्री ए सी तिवारी का नाम प्राचार्य पद के योग्य प्रोफेसर की सूची में दूर दूर तक अंकित नहीं है। श्रीमान की नियुक्ति की जांच की जाए व जल्द से जल्द महाविद्यालय में स्थायी प्राचार्य जो की 8 सालो से लंबित है उसे तत्काल प्रभाव से संज्ञान में लिया जाए। उक्त मांगे संघठन ने आयुक्त कार्यालय में रखी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.