विद्यार्थियों को पशुपालन से लाभ के बारे में बताया

शा. उच्च. माध्यम. विद्यालय सरसवां में पशु चिकित्सालय कंदराखेड़ा द्वारा युवा संवाद

0 14

विद्यार्थियों को पशुपालन से लाभ के बारे में बताया

पनागर …….पशुपालन एवं पशुकल्याण जागरूकता कार्यक्रम के तहत शा. उच्च. माध्यम. विद्यालय सरसवां में पशु चिकित्सालय कंदराखेड़ा द्वारा युवा संवाद, क्विज, व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे विद्यार्थियों द्वारा बढ़ चढ़ कर भाग लिया गया। विद्यार्थियों को पशुपालन से लाभ के बारे बताया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच दुर्गा विश्वकर्मा ने की। कार्यक्रम की रुपरेखा व संचालन डॉ संजय गुप्ता ने की। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य वी. के. जैन, प्रभारी प्रधानाचार्य अखिलेश तिवारी, अध्यापक राजेंद्र कनोजिया, मनोरमा गुप्ता, नीलिमा नंदा, शोभना कोरी, सचिन दुबे व विभाग से रोहित अवस्थी, राजेश सोनी अरविन्द यादव व सौरभ उपस्थित रहे। विजयी प्रतिभागियों को पारितोष वितरण अतिथियों द्वारा किये गये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.