टोयोटा अरबन क्रूजर टाइज़र सेलेक्ट टोयोटा में लॉच

एडवांस टेक्नोलॉजी और स्मार्ट कनेक्टेड फ़ीचर्स इसके मुख्य आकर्षण हैं।

0 34

6 जून को टोयोटा की बहुप्रतीक्षित कॉम्पैक्ट एसयूवी अरबन क्रूजर टाइज़र का अनावरण कंपनी के अधिकृत डीलर सेलेक्ट टोयोटा के करमेता स्थित शोरूम पर धूम धाम से संपन्न हुआ। इस एसयूवी को टोयोटा ने पेट्रोल एवं सीएनजी ईंधन विकल्पों में 1.2 ली एवं 1.0 ली टर्बो इंजिन में 21.2 एवं 22.8 के माईलेज के साथ पेश किया है। सुरक्षा के लिए कार में 6 एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, रिवर्स पार्किंग कैमरा, सेंसर्स एवं डिफ़ॉगर दिया गया है। यह कार 5 आकर्षक रंगों में उपलब्ध है एवं स्टाइल कॉन्ससियस कस्टमर्स को ध्यान के रख कर बनाई गई है जो एडवांस फ़ीचर्स एवं पॉवर पैक्ड परफॉरमेंस के साथ आ रही है। एडवांस टेक्नोलॉजी और स्मार्ट कनेक्टेड फ़ीचर्स इसके मुख्य आकर्षण हैं। इस कार पर 3 साल / 1 लाख किमी की स्टैण्डर्ड वारंटी उपलब्ध है जिसे 5 साल तक बढ़ाया जा सकता है। स्टाइलिश इंटीरियर एवं खूबसूरत एक्सटीरियरके साथ यह कार ₹ 7.73 लाख एक्स शोरूम की शुरुआती क़ीमत पर लॉच की गयी है। इस कार की बुकिंग एवं डिलीवरी प्रारंभ हो गयी है।
अनावरण समारोह में टोयोटा के सम्माननीय ग्राहक, शहर के गणमान्य नागरिक, टोयोटा कंपनी के एरिया मैनेजर सेल्स पुनीत शर्मा, एरिया मैनेजर सर्विस मयंक सक्सेना, सेलेक्ट टोयोटा के एमडी इशेन्द्र जैन, राजेश्वर जैन, जीएम सतीश मिश्रा एवं सेलेक्ट टोयोटा टीम की उपस्थिति रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.