त्राओं ने बनाईं पर्यावरण-अनुकूल गणेश मूर्तियाँ

कार्यशाला में 50 छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें मिट्टी और बीजो का प्रयोग उपयोग करके पर्यावरण अनुकूल मूर्तियां बनाने की विभिन्न तकनीकें सीखीं जिन्हे पानी में आसानी से विसर्जित किया जा सकता है,

0 9

जबलपुर। एक अनूठी पहल में माता गुजरी महिला महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान एवं ड्राइंग-पेंटिंग विभागों ने 4 और 5 सितम्बर 2024 दो दिवसीय पर्यावरण-अनुकुल गणेश निर्माण कार्यशाला आयोजित की। आयोजन का उद्देदश्य अगामी गणेश चतुर्थी उत्सव के दौरान स्थायी प्रथाओं को बढ़ावा देना और पर्यावरण प्रदूषण को कम करना है। कार्यशाला में 50 छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें मिट्टी और बीजो का प्रयोग उपयोग करके पर्यावरण अनुकूल मूर्तियां बनाने की विभिन्न तकनीकें सीखीं जिन्हे पानी में आसानी से विसर्जित किया जा सकता है, ताकि प्लास्टिक कचरा और पर्यावरणीय नुकसान कम हो। वनस्पति विज्ञान ने प्राकृतिक सामग्रियों के उपयोग पर विशेषज्ञता प्रदान की। जबकि ड्राइंग और पेंटिंग विभाग ने मूतियों को डिजाइन करने और सजाने पर छात्रो का मार्गदर्शन किया। इस आयोजन कार्यक्रम का संचालन डाँ. रानू सिंह, डॉ. मोनिका घगट, श्री राकेश तिवारी के द्वारा किया गया। डॉ. संगीला लाल, सरल पटेरिया, शालिनी सोनकर एवं विभूति का सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.