वृक्षारोपण पृथ्वी को प्रदूषण से बचाने की सर्वश्रेष्ठ चाबी है यही कारण है
वृक्षारोपण पृथ्वी को प्रदूषण से बचाने की सर्वश्रेष्ठ चाबी है यही कारण है
जबलपुर| वृक्षारोपण पृथ्वी को प्रदूषण से बचाने की सर्वश्रेष्ठ चाबी है यही कारण है आज हम भविष्य की पीढ़ी को रहने के लिए एक सुरक्षित स्थान बनाने हेतु अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के लिए समाज को जागरुक कर रहे हैं| उपरोक्त्त उदगार लायंस क्लब जबलपुर द्वारा गोल्डन टाउन सिटी में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमजेएफ लायन नरेन्द्र जैन ने व्यक्त किये | क्लब अध्यक्ष लायन अंकिता जैन, सचिव लायन भूमिका पटेल, डिस्ट्रिक चेयरपर्सन एमजेएफ लायन उमेश जैन, लायन प्रबोध तिवारी, लायन हरिलाल पटेल, लायन जवाहर पटेल एवं लायन नरेश श्रीवास्तव के द्वारा 111 फलदार छायादार एवं फूलों के पौधों का रोपण किया गया जिनकी देखभाल एवं सुरक्षा की जवाबदारी कालोनी वासियों ने ली| इस अवसर पर मधुमेह के प्रति जागरुकता अभियान के अंर्तगत निशुल्क मधुमेह जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 100 से अधिक व्यक्तियों की जांच की गई जिसमें 37 व्यक्तियों में मधुमेह की बीमारी पाई गई उन्हें डॉ. मितेष पटेल ने उचित मार्गदर्शन दिया |