रतनचंद नामदेव की 29वीं पुण्यतिथि गल्ला मंडी निवाड़गंज पुलिस चौकी प्रागंण में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

बम्बई फिल्म जगत का सफर करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं मटका संगीत के जनक स्व. रतनचंद नामदेव

0 40

भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर बम्बई फिल्म जगत का सफर करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं मटका संगीत के जनक स्व. रतनचंद नामदेव की 29वीं पुण्यतिथि गल्ला मंडी निवाड़गंज पुलिस चौकी प्रागंण में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन श्रद्धांजलि सभा के अतिथि वरिष्ठ कांग्रेस के नेता दिनेश यादव ने अध्यक्षता की एवं विशिष्ट अतिथि नगर निगम नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, कांग्रेस पार्षद संतोष दुबे, पार्षद हर्षित यादव, सचेतक अयोध्या तिवारी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता झल्लेलाल जैन, सेवादल कांग्रेस अध्यक्ष पं. संतीश तिवारी, रामकुमार गुप्ता ने श्रद्धाजंलि सभा को दीप प्रज्जवलित कर स्व. रतनचंद नामदेव जी के चित्रण पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि सभा को प्रारंभ किया।

आयोजन में स्वतंत्रता संग्राम उत्तराधिकारी संगठन से राकेश पटेल, अमर सिंह कटियार, शरद जैन, आलोक गुप्ता, सत्येन्द्र जैन एवं ब्राम्हण समाज से राहुल चौथे, गीता पाण्डे, महेश मिश्रा एवं नामदेव समाज से सीताराम नामदेव, हेमराज नामदेव, राजेन्द्र नामदेव, आकाश नामदेव, बबलू शरद नामदेव, ऋषभ नामदेव एवं स्व. रतनचंद नामदेव के परिवार से श्रीमति निर्मला नामदेव, श्रीमति सुजाता नामदेव, श्रीमति आशा नामदेव, श्री पुरुषोत्तम नामदेव, सुशील नामदेव, प्रमोद नामदेव, मनोज नामदेव, अनूप नामदेव, एड. शैलेश नामदेव, योगेश नामदेव, श्रीमति मोना नामदेव, सूर्याशं नामदेव, गौरव नामदेव, केशरवानी समाज से गणेश केशरवानी, सिक्ख समाज से हरदीप कल्सी सहित बड़ी संख्या में साहित्यिक, सामाजिक, सांस्कृतिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी उपस्थित होकर स्व. रतनचंद जी को अपनी श्रद्धाजंलि अर्पित की । आयोजन के आयोजक कांग्रेस के नेता विष्णु विनोदिया, रवि गुप्ता, महेश मिश्रा, प्रवेन्द्र चौहान महेन्द्र छनिया ने उपस्थित जनों का आभार व्यक्त करते हुये दो मिनिट का मौन रखकर आयोजन को समापन किया ।

श्रद्धांजलि सभा का संचालन सफल संचालन शहर कांग्रेस नेता मनोज नामदेव ने किया एवं श्रद्धांजलि सभा का आभार प्रदर्शन शहर कांग्रेस नेता प्रवेंद्र चौहान जी ने किया

Leave A Reply

Your email address will not be published.