प्रत्येक भारतीय नागरिक के स्वाभिमान का प्रतीक है तिरंगा :- डॉ अभिलाष पाण्डेय
हर घर तिरंगा अभियान के तहत उत्तर विधानसभा के अंतर्गत निकाली गई तिरंगा यात्रा
प्रत्येक भारतीय नागरिक के स्वाभिमान का प्रतीक है तिरंगा :- डॉ अभिलाष पाण्डेय
हर घर तिरंगा अभियान के तहत उत्तर विधानसभा के अंतर्गत निकाली गई तिरंगा यात्रा
जबलपुर। देश की यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित हर घर तिरंगा अभियान के तहत वृहत् तिरंगा यात्रा आज उत्तर विधानसभा के विधायक डॉ अभिलाष पांडे के नेतृत्व में निकाली गई जिसमें मुख्य रूप से जबलपुर के यशस्वी सांसद श्री आशीष दुबे, राज्यसभा सांसद श्रीमती सुमित्रा वाल्मीकि जी, भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू एवं महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू उपस्थित हुए ।
तिरंगा यात्रा के दौरान विधायक डॉ अभिलाष पांडे ने कहा कि प्रत्येक भारतीय नागरिक के स्वाभिमान का प्रतीक हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा है जिसकी आन बान शान के लिए हर भारतीय नागरिक अपने प्राण तक न्योछावर करने की शक्ति रखता है यह आज़ादी हमें कई महापुरुषों के बलिदान के पश्चात प्राप्त हुई है इस आजादी का मूल हम जानते हैं पूरी दुनिया में हमारा तिरंगा सबसे ऊपर हो इस बात को मन में रखकर सरहद पर हमारी सेना का जवान अपने प्राण तक न्योछावर करने में पीछे नहीं हटता है इसी तरह देश के अंदर प्रत्येक भारतवासी देशप्रेम की भावना से काम करता है।
विधायक अभिलाष पांडे ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता भारत के प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी भारतवासियों से आव्हान किया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर में तिरंगा लगाया जाए ताकि भारत की आजादी का यह महापर्व सभी मनाएं एवं दुनिया भारत की शक्ति को भली भांति पहचान सके।
अभिलाष पांडे ने कहा कि उत्तर विधानसभा में निकाली जा रही इस तिरंगा यात्रा के माध्यम से हम आमजनों, व्यापारियों, युवाओं, बच्चों एवं प्रत्येक नागरिक से आवाहन कर रहे हैं कि आजादी का पर्व मनाएं एवं हर घर तिरंगा लगाएं आज इस तिरंगा यात्रा में सभी का अभूतपूर्व सहयोग हमें प्राप्त हुआ है एवं यह सहयोग आश्वस्त करता है कि पूरी उत्तर विधानसभा में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर उत्साह हैं ।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री शरद जैन, प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, महामंत्री पंकज दुबे, जय सचदेवा, रोहित जैन, शंकर श्रीवास्तव, संतोष ललवानी, अभिषेक तिवारी नीटू, अतुल जैन दानी, योगेश बिलोहा, शरद अग्रवाल, श्रीराम शुक्ला, रंजीत पटेल, प्रणीत वर्मा, संजय यादव, योगेंद्र सिंह, रूपा राव, रवि शर्मा, अंशुल राघवेंद्र यादव,रजनी कैलाश साहू, हरिओम शर्मा, उज्जवल पचौरी, श्रीकांत कुक्की वर्मा, सोनिया रंजीत सिंह, लवलीन आनंद, कविता रैकवार, प्रतिभा भापकर, चक्रेश नायक, आनंद मिश्रा, पिंटू पटेल, रूपराम पटेल आदि उपस्थित थे