तुलाराम चौक एवं अंधेरदेव क्षेत्र में बहुत सालों से बहु प्रतीक्षित मांग बिजली की समस्या से परेशान

तुलाराम चौक एवं अंधेरदेव क्षेत्र में बहुत सालों से बहु प्रतीक्षित मांग बिजली की समस्या से परेशान

0 25

मुकादमगंज, तुलाराम चौक एवं अंधेरदेव क्षेत्र में बिजली समस्या के निराकरण को लेकर क्षेत्रीय विधायक डॉ. अभिलाष पांडेय का एम. पी. ई.बी के अधिकारियों के साथ निरीक्षण
जबलपुर उत्तर मध्य क्षेत्र विधानसभा के अंतर्गत मुकदमगंज, तुलाराम चौक एवं अंधेरदेव क्षेत्र में बहुत सालों से बहु प्रतीक्षित मांग बिजली की समस्या से परेशान हो रहे व्यापारी एवं रहवासियों की तकलीफों की जानकारी लगते ही तत्काल मौके पर पहुंच कर विधायक डॉ अभिलाष पांडेय ने एम.पी. ई. बी के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया साथ ही अधिकारियों को विषय की गंभीरता बताते हुए सख्त निर्देशित किया की इस क्षेत्र की जनता एवं व्यापारी बंधुओ को इस समस्या से पूर्ण राहत दिलाने का रास्ता निकालकर जल्द से जल्द क्षेत्र की जनता को समस्या से मुक्त करे । विधायक डॉक्टर अभिलाष पांडे ने बताया कि दुर्गा मंदिर के समीप ट्रांसफार्मर था जिसकी पूर्व में क्षमता 200 kva थी अब उसकी क्षमता बढ़ाकर 315 kva कर दी गई है साथ ही उन्होंने बताया कि दो स्पान की केबल डाली गई है जिससे लोड को दूसरी लोकेशन पर शिफ्ट किया गया जिससे लोड आधा हो गया है पूरे क्षेत्र में लोड बैलेंसिंग का काम था जिसको सर्विस लाइन में शिफ्ट करते हुए लोड बैलेंस किया गया है इस अवसर पर पार्षद रजनी साहू, मनीष जैन, अभिषेक तिवारी, अमित जैन, श्रीरीश जैन, मंजेश जैन, श्ररिंकू जैन, भीम गुप्ता, आनंद जैन, सपन यादव, अतुल बनारसी, सोनू अग्रवाल, पंकज प्यासी, उमाकांत साहू, रोहित गुप्ता एवं सभी व्यापारी संघ के गणमन नागरिक उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.