केनल क्लब महाकौशल का दो दिवसीय आयोजन
डॉग शो में पेंट्स लवर को देखने मिलें इंडियन ब्रीड्स
जबलपुर– केनल क्लब महाकौशल के द्वारा आज शहर में पहली बार डॉग शो में पेंस लवर को इंडियन ब्रीड्स भी देखने को मिल। यह शो शहर के स्पोर्ट क्लब में आयोजित किया जा रहा है। इस दो दिवसीय आयोजन के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए अध्यक्ष डॉक्टर हर सक्सेना ने बताया कि इस आयोजन में भारत के विभिन्न हिस्सों से श्रावनौ को लाकर शामिल किया गया है। आज शनिवार को तीन ब्रीड को शो में रखा गया है। स्पेशल ब्रीड मैं लैबराडोर, गोल्डन रेटरिबर,व डाबरमैन है। श्री सक्सेना ने आगे बताया कि इसमें जज के तौर पर ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई, एवं अमृतसर से एक्सपर्ट आ चुके हैं। कल होने वाले शो के लिए इंडियन ब्रीड को भी शामिल किया जाएगा। इसके लिए अभी तक 250 पेंट्स की एंट्री हो चुकी है। इस कार्यक्रम की कोषाध्यक्ष सुखबीर एस लांबा ने बताया कि इंडियन ब्रीड जो की पहली बार शो में आएं हैं उनमें राजा पल्लयम, रामपुर हाउंड, कार्बन हाउंड, मुद्गल हाउंड शामिल है। यह आयोजन शाम को 5:00 बजे तक चलेगा। आज कार्यक्रम में डॉक्टर एम भार्गव, डॉ अंकुर चौधरी, एवं एडवोकेट मनीष सोनी का विशेष सहयोग रहा।